सिर्फ 10 साल की उम्र में इस अभिनेता के बेटे को मिला 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में बड़ा मौका

पिछले कुछ वक्त से लगातार स्टार किड्स फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं. वैसे, स्टार किड्स की लोकप्रियता भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं होती. अब एक और अभिनेता का बेटा अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 24, 2021, 11:50 AM IST
  • कई फिल्मी हस्तियों के बच्चे अभिनय की दुनिया में कदम रख चुके हैं
  • अब विन डिजल के 10 साल के बेटे भी इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं
सिर्फ 10 साल की उम्र में इस अभिनेता के बेटे को मिला 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में बड़ा मौका

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय में कई फिल्मी हस्तियों के बच्चों ने भी अभिनय की दुनिया में ही अपना करियर बनाया है. अब इस लिस्ट में एक और नाम शुमार होता दिख रहा है. दरअसल, यहां हम विन डिजल (Vin Diesel) के बेटे की बात कर रहे हैं. हॉलीवुड (Hollywood) के मशहूर अभिनेता विन डिजल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर दुनियाभर में एक खास लोकप्रियता हासिल की है.

भारत में है विन की अच्छी फैन फॉलोइंग

विन ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. खासतौर पर विन 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. भारत में भी विन डिजल की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं. उनकी फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कारोबार करती हैं. विन के चाहने वाले हमेशा उनकी फिल्मों के इंतजार में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- इमरान हाशमी हैं इतनी संपत्ति के मालिक, कारों और घड़ियों का रखते हैं बेहतरीन कलेक्शन

विन के साथ दिखेंगे उनके बेटे

इसी बीच अब खबर आई है कि विन डिजल की जल्द ही 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की अगली कड़ी के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.

अब इसमें खास बात यह है कि इस फिल्म से विन के 10 साल बेटे विन्सेंट सिंक्लेयर भी हॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. विन्सेंट ने 'F9' के लिए 2019 में ही अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली थी.

विन और विन्सेंट के बीच शानदार बॉन्डिंग

विन और उनके बेटे विन्सेंट के बीच हमेशा ही एक खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. अभिनेता अक्सर मीडिया के सामने अपने लाडले के साथ नजर आते हैं. बता दें कि विन्सेंट, विन डिजल और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पालोमा जिमनेट के बेटे हैं. इनके अलावा इन दोनों के दो बच्चे हैनिया रिले और पॉलिने सिंक्लेयर भी हैं.

मेकर्स को 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की रिलीज का इंतजार  

गौरतलब है कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की शुरुआत जून 2019 में इंग्लैंड में हो चुकी थी, जबकि नवंबर 2019 इसका रैपअप हो चुका था.

अब फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स काफी परेशान चल रहे हैं. दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण दर्शक अब भी सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का बदला अंदाज, जानिए कब देगा आपके घर दस्तक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़