नई दिल्ली: हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 (National Film Awards 2022) का एलान हुआ है. जिस में साउथ सिनेमा का दबदबा देखने को मिला है. साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों ने भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए. दिग्गज कलाकार सूर्या (Suriya) से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) तक को ये सम्मान प्राप्त हुआ है. इसी बीच डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जहां साउथ सिनेमा की तारीफ की, वहीं बॉलीवुड पर तंस कर दिया.
विवेक अग्नहोत्री ने किया ट्वीट
विवेक अग्नहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के विनर्स के लिए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ''राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के लिए अजय देवगन, सूरारई पोटरु, सूर्या और अपर्णा बालमुरली सुधा कोंगरा को ढे़र सारी बधाई.
साउथ सिनेमा के लिए एक अच्छा दिन. वहीं हिन्दी सिनेमा जगत को और मेहनत करने की आवश्यकता है.'' उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उनके ट्वीट पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हिंदी फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को सफलता नहीं मिली है. वहीं हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का खिताब मिला है. जबकि अजय देवगन की 'तानाजी' को बेस्ट पॉपुलर हिंदी फिल्म और बेस्ट कॉस्ट्यूम फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है.
पहले भी सलमान- शाहरुख पर कर चुके हैं कमेंट
इससे पहले भी वह सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर ट्वीट कर चुके हैं. विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'जब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग और सुल्तान रहेंगे, तब तक ये डूबती ही रहेगा. लोगों की कहानियों से इसे लोगों का उद्योग बनाएं. यह वैश्विक फिल्म इंडस्ट्री का नेतृत्व करेगा.' जिस पर एक्टर्स के फैंस काफी भड़क गए थे.
ये भी पढ़ें- Emergency: कंगना रनौत की अदाकारी के मुरीद हुए राम गोपाल वर्मा, जवाब में एक्ट्रेस ने कह दी ये बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.