नई दिल्ली: रोहन मेहरा (Rohan Mehra) टेलीविजन का जाना-माना चेहरा है. रोहन को सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलरिटी मिली, शो में उन्होंने अक्षरा के बेटे नक्ष सिंघानिया की भूमिका निभाई थी. सीरियल के दौरान ही रोहन की मुलाकात एक्ट्रेस कांची सिंह से हुई थी.
रोहन और कांची ने शो में भाई-बहन का रोल प्ले किया था लेकिन साथ काम करते-करते दोनों का रिश्ता असल जिंदगी में प्यार में बदल गया. जब दोनों साथ में ये रिश्ता में काम कर रहे थे, उस समय दोनों की रिश्ते की जानकारी सिर्फ अक्षरा का किरदार निभा रही हिना खान को ही थी. हिना और रोहन सीरियल में भले मां-बेटे की भूमिका में थे लेकिन रियल लाइफ में दोनों अच्छे दोस्त हैं.
5 साल का रिश्ता टूटा
साल 2016 में जब रोहन बिग बॉस में एंट्री ले रहे थे, उसी वक्त उन्होंने कांची सिंह के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. रोहन और कांची की जोड़ी को टीवी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट जोड़ियों में गिना जाता था. दोनों करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन साल 2021 की शुरुआत में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
ये भी पढ़ें-इस शख्स के प्यार में थीं गीता मां, नहीं रचाई अब तक शादी!.
कांची के बाद अरिया के साथ जुड़ा नाम
कांची ने खुद ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा था कि उनके मन में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों की सहमति से इस रिश्ते को खत्म किया गया था. वहीं कांची के बाद रोहन का नाम प्रेम बंधन एक्ट्रेस अरिया अग्रवाल के साथ जोड़ा जा रहा था.
अरिया से मिलने सिलवासा पहुंचे रोहन
अरिया और रोहन फैमिली फ्रेंड हैं लेकिन कोविड के बीच जब अरिया सीरियल के शूट के लिए अपनी पूरी टीम के साथ सिलवासा चली गई थीं. उस वक्त रोहन भी सिलवासा चले गए थे और उन्हें कई बार प्रेम बंधन के सेट पर अरिया के साथ समय बिताते देखा गया.
ये भी पढ़ें-मलाइका को जायद खान ने तीन बार रिंग देकर किया था शादी के लिए प्रपोज, मजेदार है किस्सा.
रोहन और अरिया ने किया डेटिंग की खबरों से इनकार
रोहन और अरिया की डेटिंग की खबरों के बीच अब उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही है. वहीं एक्टर ने रिश्ते पर सफाई देते हुए अरिया को एक अच्छा दोस्त बताया है तो वहीं अरिया ने भी रोहन को फैमिली फ्रेंड और महज एक दोस्त बताया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.