नई दिल्ली: फिल्मी सितारे पिछले कुछ वक्त में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में वह हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हालांकि, कई बार इस दौरान वह ऐसा कुछ कर जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता है. हाल ही में फिल्म 'ओम शांति ओम' और 'बिग बॉस' फेम एक्टेस युविका चौधरी (Yuvia Chaudhary) ने भी कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी है.
युविका चौधरी ने कर दी ये गलती
दरअसल, हाल ही में युविका ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने हाथ में मोबाइल थामे पति प्रिंस नरूला का वीडियो शूट कर रहती हुई दिख रही हैं. यहां प्रिंस अपना हेयरकट ले रहे हैं. तभी वीडियो बनाते हुए युविका कहती हैं, "जब भी मैं व्लॉग बनाती हूं तो मैं भं.... की तरह आकर खड़ी हो जाती हूं. मुझे इतना टाइम ही नहीं मिलता कि मैं खुद को निखार सकूं. मैं बहुत खराब दिख रही हूं और प्रिंस मुझे तैयार होने का वक्त ही नहीं देता."
ट्रेंड हो रही है युविका की गिरफ्तारी की मांग
Yuvika Chaudhary committed an offence under section 153A of IPC which is a cognizable & non-bailable offence & for which she must be arrested. #ArrestYuvikaChoudhary pic.twitter.com/3qpHXBeP6h
— Nitin Meshram (@nitinmeshram_) May 25, 2021
अब युविका का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों की वजह से समाज में छोटी मानसिकता के चलते जाति से जुड़े भेदभाव दूर नहीं हो रहे हैं. इसी कारण अब लोगों ने युविका की गिरफ्तारी की मांग भी करना शुरू कर दिया है. अब ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudhary भी ट्रेंड करने लगा है.
युविका चौधरी ने मांगी माफी
Hi guys I didn’t kw the meaning about that word wt I used in my last vlog I didn’t mean to hurt anyone and I can never do that to hurt someone I apologise to each n every one I hope you understand love you all
— Yuvika Choudhary (@yuvikachoudhary) May 25, 2021
युविका को जल्द ही अपनी गलती का एहसास भी हो गया है. उन्होंने इस पूरे मामले पर अपने एक ट्वीट के जरिए माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, 'हाय दोस्तों, मुझे उस शब्द का अर्थ नहीं पता था जिसका मैंने अपने व्लॉग में इस्तेमाल किया. मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और किसी को चोट पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं कर सकती. मैं हर शख्स से माफी मांगती हूं. मुझे उम्मीद है आप समझेंगे. मैं सभी से प्यार करती हूं.'
मुनमुन दत्ता ने भी की थी यही गलती
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही 'तारत मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी एक वीडियो में इसी तरह के जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. इस कारण उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की मांग होने लगी थी. हालांकि, बाद में विवाद बढ़ता देख मुनमुन को माफी तक मांगनी पड़ गई थी.
ये भी पढ़ें- इसलिए पिता कमल हासन और मां सारिका के तलाक से खुश थीं श्रुति हासन? सालों बाद खुला राज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.