मुंबईः कोरोना ने देश-दुनिया को अब तक अपनी मुट्ठी में जकड़ रखा है. एक-एक करके दुनिया भर के जाने-माने लोग, राजनेता, खिलाड़ी, दिग्गज अभिनेता और उनके परिवार इस वायरस के शिकार बन चुके हैं. बॉलीवुड की दुनिया में तो यह लिस्ट और भी लंबी होती जा रही है और इस फेहरिस्त में अब अभिनेता अर्जुन कपूर का नाम शामिल हो चुका है.
कराया था कोरोना टेस्ट
की एंड का, मुबारका और इश्कजादे में अपनी अदाकारी बिखेर चुके अभिनेता अर्जून कपूर (Arjun Kapoor) कोरोना से संक्रमित होने से चर्चा में हैं. हालांकि चर्चा में तो वह मलाइका संग रिश्ते को लेकर अक्सर रहते ही,
लेकिन अब कोरोना ने उन्हें फैंस के बीच में नई चर्चा के लिए ला खड़ा किया है. अर्जुन कपूर ने अपने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. इसका नतीजा पॉजिटिव आया है.
कहा-आईसोलेट हो गया हूं
अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है, 'ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे शरीर में करोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. मैंने डॉक्टरों और प्रशासन की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारनटीन में रहूंगा.'
कहा-दुनिया जीतेगी वायरस से जंग
अर्जुन ने आगे लिखा कि 'मैं आप सभी का आपके सपोर्ट के लिए पहले ही शुक्रिया अदा करता हूं. मैं आप सबों को अपने सेहत की जानकारी देता रहूंगा. ऐसा वक्त पहले कभी नहीं आया था, असामान्य समय है. मुझे विश्वास है कि पूरी मानवता इस वायरस से लड़कर जंग जीतेगी.' अर्जुन कपूर के फैंस अब उनके लिए काफी परेशान नजर आ रहे हैं. अर्जुन के फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं.
यह भी देखें-एक्ट्रेस के कपड़े पर कांग्रेस नेता की दिखी ऐसी नाराजगी, उतर आईं हाथापाई पर