मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की "गर्लफ्रेंड" गैब्रिएला से तकरीबन 6 घंटे तक पूछताछ की. जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. गैब्रिएला से पूछताछ का सिलसिला यहीं नहीं थमा है, NCB उनके जवाबों से अभी संतुष्ट नहीं हुई है.
गैब्रिएला ने NCB के सामने दी ये दलील
NCB के सूत्रों की माने तो अर्जुन रामपाल की कथित गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से उनके घर में NCB के छापे के दौरान बरामद की गई प्रतिबंधित दवाओं को लेकर की गई. पूछताछ में बताया कि वो इन दवाओं को पेन किलर के तौर पर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेसिस पर ले रही थी. हालांकि उनके पास डॉक्टर का कोई प्रिस्क्रिप्शन मौजूद नहीं मिला.
भाई को लेकर गैब्रिएला ने ये कहा..
गैब्रिएला ने बॉलीवुड ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए, उसके भाई एगीसलोस डेमेट्रिदेस को लेकर की गई पूछताछ में बताया कि एगीसलोस कुछ महीने पहले इंडिया टूरिस्ट वीजा पर आया था और लॉक डाउन के बीच उनके और बांद्रा में ही रहनेवाली उसकी गर्लफ्रेंड दोनों के ही घर पर कुछ कुछ वक्त के लिए रह रहा था. लेकिन वो किसी ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा है या फिर ड्रग्स की सप्पलाई कर रहा है, इसकी जानकारी न तो उन्हें है और न ही अर्जुन रामपाल को है.
पूछताछ के दौरान गैब्रिएला ने अर्जुन रामपाल के ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े होने की बात से इनकार किया और साफ कहा कि अर्जुन रामपाल बॉलीवुड में एक एक्टर के तौर पर काम कर रहे है और न ही उन्होंने कभी ड्रग्स ली है और न ही अर्जुन रामपाल ने कभी ड्रग्स का सेवन किया है. और न ही कभी कोई ड्रग्स के कारोबार से जुड़ा कोई व्यक्ति उनके घर पर आया है. गैब्रिला के मुताबिक एगीसलोस की गिरफ्तारी के बाद उन्हें ये पता चला कि वो किसी ड्रग्स सप्पलायर से टच में था.
Bollywood पर NCB का शिकंजा
सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत ने बॉलीवुड के काले चेहरे को जनता के सामने एक्सपोज़ कर दिया है. बता दें, 9 नवंबर को ड्रग कनेक्शन केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के घर पर एनसीबी (NCB) ने रेड छापेमारी की. विवार को एनसीबी ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड मारी थी. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि फिरोज के घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए.
बता दें, इससे पहले NCB ने गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस को गिरफ्तार किया था. अगिसियालोस के पास से भी NCB को हशीश और एलप्राजोलम की टैबलेट्स मिली थीं. अगिसियालोस एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं, ऐसा NCB का कहना है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234