सुशांत सिंह राजपूत को अब मिलेगा इंसाफ! केन्द्र सरकार ने दी CBI जांच की मंजूरी

सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की मांग उठ रही है. हर कोई CBI जांच की मांग कर रहे हैं और इस मुहिम में उनके फैंस के साथ उनके करीबी और परिवार वाले भी शामिल हो चुके हैं. जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सिफारिश पर सुशांत के केस को सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2020, 12:56 PM IST
    • सुशांत केस को मिली CBI जांच की मंजूरी
    • पूरे देश में न्याय की उम्मीद जगी
    • अब नहीं बचेंगे सुशांत के कातिल
सुशांत सिंह राजपूत को अब मिलेगा इंसाफ! केन्द्र सरकार ने दी CBI जांच की मंजूरी

मुंबई: 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लेट में मृत मिले. लोगों को पहले यह जानकारी दी गई कि वह डिप्रेशन के शिकार थे जिसके चलते सुशांत ने फांसी लगा ली. लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ते गए इस केस में नया मोड़ आता गया. 

सुशांत की मौत के बाद से यह केस मुंबई पुलिस के हाथ में था लेकिन अब तक मुंबई पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. उधर लोग सरकार से CBI जांच की लगातार मांग कर रहे हैं.  जिसके बाद बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंची लेकिन उन्हें वहां मुंबई पुलिस से मदद नहीं मिली और लोगों का आक्रोश बढ़ गया.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी सीबीआई जांच की सिफारिश की थी लेकिन उसके बाद केस ईडी के हाथों में सौंपी गई. लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार सीबीआई जांच की मांग को ठुकरा रहे थे. पर सुशांत के केस में नया मोड़ आ चुका है. 

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था जिसके बाद पटना पुलिस ने इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था. बिहार से जब यह  टीम मुंबई भेजी गई तो वहां उन्हें मुंबई पुलिस से किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला. यहां तक कि आईपीएस अफसर और पटना के सिटी एसपी (मध्य) विनय तिवारी जब जांच के सिलसिले में मुंबई पहुंचे तो उन्हें मुंबई पहुंचते ही बम्बई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) द्वारा क्वारंटाइन कर दिया गया.  इसको लेकर राज्य सरकार और बिहार पुलिस में नाराजगी देखने को मिली और उनके इस रवैये के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सरकार से आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश की थी और उसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. 

कंगना रनौत ने आदित्य ठाकरे के पिता CM उद्धव से पूछे 7 सवाल.

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर उनके पिता केके सिंह कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवा चुके हैं. रिया ने एफआईआर के बाद अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर दी इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ दर्ज केस को बिहार पुलिस के हाथों से मुंबई पुलिस के हाथो में सौंप दें. बिहार पुलिस जब रिया से पूछताछ के लिए उनके मुंबई स्थित आवास पर पहुंची तो वह वहां मौजूद नहीं थी और इसके बाद से रिया पुलिस  के सामने नहीं आई हैं.

खैर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से सुशांत के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे करोड़ो-लाखों लोगों में उम्मीद जगी है और लगता है कि अब सुशांत को न्याय जल्द ही मिलेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़