इब्राहिम के क्यूट से चेहरे पर आया लोगों का दिल, बहन सारा के साथ की तस्वीर साझा

इब्राहिम ने हालही में बड़ी बहन सारा अली खान के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों भाई-बहन काफी क्यूट लग रहे हैं. इब्राहिम की इस तस्वीर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 8, 2020, 12:00 PM IST
    • सारा संग बचपन की तस्वीर शेयर की इब्राहिम ने
    • क्यूट अंदाज में नजर आ रहे इब्राहिम
इब्राहिम के क्यूट से चेहरे पर आया लोगों का दिल, बहन सारा के साथ की तस्वीर साझा

मुंबई: सारा अली खान की तरह ही उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सारा और इब्राहिम अपने बचपन से लेकर अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

हालही में सैफ अली खान के बड़े नवाब यानी इब्राहिम ने अपनी एक बचपन की तस्वीर साझा की जिसमें वह सारा के साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें सारा की फोटो कैंडिड लग रही हैं और उनका ध्यान कहीं ओर ही है. वहीं इब्राहिम क्यूट सा चेहरा बनाए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में इब्राहिम की फेस से लग रहा है कि उनके दिमाग में कुछ बदमाशी चल रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

The face I make when it’s me who can bully sara now

A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iakpataudi) on

इब्राहिम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह ऐसा फेस तब बनाते थे जब वह सारा को परेशान करते थे. जिसपर सारा ने कमेंट कर लिखा कि तुम हमेशा से ऐसे ही थे. तस्वीर काफी प्यारी सी है. इब्राहिम की आंखों पर चश्मा लगा हुआ है. इब्राहिम की बात करें तो वह कई ब्रांड के लिए फोटोशूट करवा चुके हैं और उससे जुड़ी फोटो भी शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा लॉकडाउन के समय में इब्राहिम टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.

दुनिया की टॉप-10 महिला आर्टिस्ट में शामिल हुई नेहा कक्कड़, अपने नाम किया नया रिकॉर्ड.

इब्राहिम ने इससे पहले भी अपने बचपन की कई तस्वीरें शेयर की है. इब्राहिम का चेहरा अपने पापा सैफ अली खान से काफी ज्यादा मिलता है और लोग अकसर इब्राहिम को सैफ का यंग अवतार बताते हैं. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़