मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत बेबाकी से हर चीज पर बोलती नजर आती हैं. पिछले लंबे समय से कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और हर मुद्दे पर अपनी राय देती नजर आ रही हैं. पिछले लंबे समय से कंगना के कई सितारों और नेताओं के साथ जुबानी जंग देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें-दिलजीत-कंगना विवाद में पंजाबी स्टार्स ने भी कंगना को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला.
इन्हीं में से कंगना (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ की बहसबाजी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों की जंग तब शुरू हुई जब कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल हुई बिलकिस बानो पर कमेंट किया था. जिसके बाद पंजाबी सिंगर व स्टार दिलजीत ने कंगना पर काफी कुछ कहा. कंगना-दिलजीत की जुबानी जंग काफी लंबी चली जिसके बाद पंजाबी में ट्वीट करके दिलजीत ने किसान आंदोलन पर कंगना को न बोलने की भी सलाह दे डाली थी.
उस समय विदेश से लौटकर दिलजीत (Diljit Dosanjh) किसान आंदोलन में शामिल होते दिखें और कंगना पर पलटवार करते देखे गए. कंगना-दिलजीत की इस बहसबाजी में कई स्टार्स ने दिलजीत को सपोर्ट किया लेकिन आज वहीं दिलजीत विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं.
Wah brother!! Desh mein aag lagake kisanon ko sadak le baitha ke local karantikaris videsh mein thand ka maza le rahe hain, wah!!! Isko kehte hain local kranti... https://t.co/oXepZw633y
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 4, 2021
दरअसल किसानों के हक के लिए कुछ समय पहले तक बड़ी-बड़ी बातें करने वाले दिलजीत विदेश वापसी कर एंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं और इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर पर कंगना ने अब पलटवार करते हुए कमेंट करते हुए लिखा है कि वाह बर्दर, देश में आग लगाके, किसानों को सड़क ले बैठा के, लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड का मजा ले रहे हैं. वाह!! इसको कहते हैं लोकल क्रांति.......
ये भी पढ़ें-कटरीना की एक गलती ने खोल दी रिलेशनशिप पोल, विक्की कौशल को कर रहीं डेट.
बता दें कि किसान आंदोलन में अब तक 20 किसान (Farmer Protest) अपनी जान गंवा चुके हैं. लेकिन किसानों की हक की कभी बात कर खबरों में आने वाले सेलिब्रिटी आज इस मुद्दे को भूल छुट्टियां मना रहे हैं. तो क्या दिलजीत सच में किसान के हक की बात कर रहे थे या महज किसी के इशारों पर किसान आंदोलन का समर्थन करने किसानों के बीच पहुंचे थे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234