मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत को लोग कंट्रोवर्सी क्वीन भी कहते हैं. कंगना फिल्मों में अपने अभिनय को लेकर तो जानी ही जाती है लेकिन इसके साथ ही अपने बेबाक अंदाज के लिए भी फेमस हैं.
कंगना ने सैफ को दिया मुंह तोड़ जवाब
कंगना सिनेमाजगत की उन स्टार में से हैं जो बिना डरे अपनी बातों को लोगों और मीडिया के सामने रखती हैं. एक बार फिर से कंगना ने बिना कुछ सोचे अपने विचारों को साझा किया. दरअसल कुछ दिनों पहले छोटे नवाब सैफ अली खान ने भारत देश के वर्चस्व पर सवाल खड़े कर दिए थे. सैफ ने कहा था कि अंग्रेजों के पहले भारत था ही नहीं और भारत देश बस लोगों की मनगढंत बाते हैं. उनका यह बयान काफी विवादित था जिसे लेकर लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला. कंगना ने सैफ की इसी बात पर बोला कि सैफ की बात पूरी तरह से गलत है. अगर भारत वर्ष नहीं है तो महाभारत क्या था, जो पांच हजार पुराना महाकाव्य लिखा गया था वो क्या था. वो क्या था जो हमारे वेदों और पुराणों में लिखा गया था.
तानाजी: द अनसंग वॉरियर 150 करोड़ के क्लब में शामिल, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
सैफ की बातों पर आगे कंगना ने कहा कि यह कुछ लोगों की अवधारणा है और श्री कृष्ण महाभारत में थे तो भारत महान था और है. भारतवर्ष के सभी राजाओं ने मिलकर महायुद्ध लड़े हैं. यूरोप के कई छोटे-छोटे राज्य हैं जिनकी अपनी सामूहिक पहचान थी जिसका नाम था. भारत तभी तो श्रीकृष्ण पांडवो और कौरवों के साथ मिलकर हर जगह गए थे कि कौन-कौन हिस्सा ले रहे हैं और कौन-कौन नहीं. ये कथा बनाई हुई हैं तो अब जो लोग कहते हैं कि भारत थे ही नहीं, ये राज्य अलग-अलग जीवित रहने चाहिए इनके टुकड़े होने चाहिए, लेकिन जो तीन टुकड़े किये थे उसे अभी भी लोग भुगत ही रहे हैं.
कंगना की फिल्म 24 जनवरी को रिलीज को तैयार
इस तरह से उदाहरण देते हुए कंगना ने अपना पक्ष रखा और सैफ की बात से किनारा करते हुए यह बता दिया कि सैफ की कही गई बात बिल्कुल गलत है. कंगना की फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. इस फिल्म को निर्देशित अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है और प्रोड्यूस फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है. फ़िल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, नीना गुप्ता और ऋचा चड्डा अहम किरदार में दिखेंगे.