मुंबई: कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है. भारत सरकार व राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर चुकी है. यूपी के सीएम ने करीब 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के बैंक अकाउंट में सीधा पैसा ट्रांसफर कर दिया है. वहीं देश के प्रधानमंत्री ने भारत के हर उस नागरिक से जो सक्षम है, उनसे आग्रह किया है कि वह पीएम राहत कोष में अपना सहयोग दें जो जरूरतमंद तक पहुंचाया जा सकें.
दुनिया के सबसे-बड़े-दानी-अभिनेता अक्षय कुमार के दान पर लिखी कविता.
इस कड़ी में कई स्टार व सेलिब्रिटीज ने योगदान दिया है. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने तो पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं. अक्षय कुमार के बाद कई सारे स्टार ने अपना सहयोग देना शुरू कर दिया. उन्हीं स्टार में से कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल है.
It is the absolute need of the hour to rise together as a Nation.
Whatever I am, whatever money I’ve earned, is only because of the people of India; and for us I am contributing Rs. 1 crore to the PM-CARES Fund.
I URGE all my fellow Indians also to help as much as possible https://t.co/AzTT3lWHtr— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 30, 2020
कार्तिक आर्यन ने पीएम राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दिए और इसकी जानकारी ट्वीट कर अपने फैंस को दी. साथ ही हर देशवासी से अपील की है कि वह भी देश के लोगों के मदद के लिए सामने आए और जितना हो सकें अपना सहयोग दें.
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम राहत कोष में दिए 11 करोड़.
बता दें कि टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार, वरुण धवन, राजकुमार राव, मनीष पोल समेत कई स्टार ने आगे बढ़कर पीएम राहत कोष में अपना योगदान दिया है.