टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम राहत कोष में दिए 11 करोड़

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भारत में सबसे ज्यादा रुपये दान करने वाले स्टार बन चुके हैं. और उन्हीं के कदमों पर चलते हुए टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि पीएम राहत कोष में दी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 29, 2020, 02:47 PM IST
    • भूषण कुमार ने किए 11 करोड़ रुपये दान
    • सीएम राहत कोष में भी दिए 1 करोड़
    • अक्षय कुमार दे चुके हैं 25 करोड़
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम राहत कोष में दिए 11 करोड़

मुंबई: कोरोना वायरस से पूरा देश जंग लड़ रहा है और इसके लिए भारत सरकार व राज्य सरकार विभिन्न प्रकार के राहत कोष की घोषणा कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री ने लोगों से मदद करने की अपील की है. 

ZEE मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने पूरे देश को कर दिया 'इमोशनल'.

प्रधानमंत्री राहत कोष में कई लोग मदद कर रहे हैं जिसमें रतन टाटा का नाम सबसे ऊपर है. रतन टाटा ने पीएम राहत कोष में 500 करोड़ रुपये दान दिए. जिसके बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने पीएम सहायता राशि में 25 करोड़ का दान दिया. और इसी के साथ अक्षय कुमार भारत में सबसे ज्यादा रुपये दान करने वाले सेलिब्रिटी बन चुके हैं. अक्षय ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी.

अक्षय की ही राह पर चलते हुए टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम राहत कोष में 11 करोड़ रुपये का दान दिया है. और इसके साथ ही भूषण कुमार ने सीएम राहत कोष में भी 1 करोड़ की सहायता राशि दी है. भूषण कुमार ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी है और लोगों से घर में रहने की भी बात कहीं. साथ ही यह भी कहा कि आशा करता हूं कि हम इस मुश्किल दौर से जल्द ही बाहर आ जाएंगे.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़