मुंबई: कोरोना वायरस से पूरा देश जंग लड़ रहा है और इसके लिए भारत सरकार व राज्य सरकार विभिन्न प्रकार के राहत कोष की घोषणा कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री ने लोगों से मदद करने की अपील की है.
Today, we are all at a really crucial stage & it’s extremely important to do all we can to help. I, along with my entire @TSeries family pledge to donate Rs. 11 crores to the PM-CARES Fund. We can & will fight this together, Jai Hind PMOIndia @narendramodi #IndiaFightsCorona https://t.co/mBBhuVgW1t
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) March 29, 2020
ZEE मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने पूरे देश को कर दिया 'इमोशनल'.
प्रधानमंत्री राहत कोष में कई लोग मदद कर रहे हैं जिसमें रतन टाटा का नाम सबसे ऊपर है. रतन टाटा ने पीएम राहत कोष में 500 करोड़ रुपये दान दिए. जिसके बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने पीएम सहायता राशि में 25 करोड़ का दान दिया. और इसी के साथ अक्षय कुमार भारत में सबसे ज्यादा रुपये दान करने वाले सेलिब्रिटी बन चुके हैं. अक्षय ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी.
In this hour of need, I pledge to donate Rs. 1 crore to the CM’s relief fund along with my family at @Tseries. Hope we all get through this difficult time soon. Stay home, stay safe. @CMOMaharashtra @OfficeofUT @AUThackeray #IndiaFightsCorona https://t.co/HbIuOKWL0C
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) March 29, 2020
अक्षय की ही राह पर चलते हुए टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम राहत कोष में 11 करोड़ रुपये का दान दिया है. और इसके साथ ही भूषण कुमार ने सीएम राहत कोष में भी 1 करोड़ की सहायता राशि दी है. भूषण कुमार ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी है और लोगों से घर में रहने की भी बात कहीं. साथ ही यह भी कहा कि आशा करता हूं कि हम इस मुश्किल दौर से जल्द ही बाहर आ जाएंगे.