मुंबई: पति, पत्नी और वो स्टार कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. फोटोज हो या वीडियोज कार्तिक अपने फैंस के साथ लगातार शेयर करते रहते हैं.
इसी बीच कार्तिक ने अपनी एक 12 साल पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में कार्तिक चक दे इंडिया स्टार सागरिका घाटगे के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा कि "2008 मुंबई मैराथन! प्रीति सबरवाल यानी सागरिका घाटगे के साथ फोटो लेने के लिए मैं बेरिकेड्स से कूद गया था और उनसे यह भी कहा था कि शाहरुख खान को मेरा हाय बोलना."
विद्युत जामवाल ने फिल्म इंडस्ट्री पर उठाया सवाल, कहा रास्ता अभी बहुत लंबा है.
कार्तिक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. क्योंकि इसमें वह काफी कम उम्र के नजर आ रहे हैं जब फिल्मों से उनका कोई रिश्ता नहीं था. लोग जमकर इस तस्वीर पर कमेंट और रिएक्ट कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक की आखिरी रिलीज फिल्म लव आज कल थी जिसमें वह सारा अली खान के साथ नजर आए थे, फिल्म बॉक्सऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन OTT प्लेटफॉर्म पर लोगों ने फिल्म को पसंद किया. वहीं आगामी फिल्मों की बात करें तो दोस्ताना 2, भुलभुलैया 2 शामिल है.