बाहुबली और कृष एक साथ फिल्म में आ सकते हैं नजर

सिनेमाप्रेमियों के लिए खुशखबरी है. खबरों की मानें तो जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं. फिलहाल इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 10, 2020, 02:20 PM IST
    • ऋतिक और प्रभास एक साथ आ सकते हैं नजर
    • प्रभास अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम को लेकर व्यस्त
बाहुबली और कृष एक साथ फिल्म में आ सकते हैं नजर

मुंबई: फिल्मों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और साउथ के बाहुबली प्रभास एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं. 

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा कर सकते हैं फिल्मों में डेब्यू.

खबरों की मानें तो 2020 की सुपरहिट फिल्म तानाजी के डायेरक्टर ओम राउत फिल्म की अगली फिल्म में दोनों नजर आ सकते हैं पर फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

My Dear Graduating Batch of 2020 stars, Throw your hats high towards the sky for the horizon is just the beginning of your limit. My Love & congratulations to each one of you for giving your best. Keep shining. Stay curious. Stay a student forever. And may your journey be filled with great teachers every time you search for answers. @antophilip @under25official #Batchof2020 #Graduation #studentforlife #teachersarebest

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

लेकिन जल्द ही फिल्म से जुड़ी खबर सामने आ सकती है. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए प्रभास की तरफ से हामी भरी जा चुकी है जबकि ऋतिक रोशन के साथ अभी भी बातचीत चल रही है. 

वहीं प्रभास की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने फिल्म साहो से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई थी फिल्म ने साउथ में तो अच्छी कमाई की लेकिन हिंदी सिनेमा बॉक्स ऑफिस में कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इसके अलावा प्रभास अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं.  

वहीं ऋतिक की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज दोनों फिल्में सुपर 30 और वॉर दोनों ही सुपरहिट रही. वहीं ऋतिक जल्द ही कृष 4 की शूटिंग कर सकते हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़