मुंबई: फिल्मों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और साउथ के बाहुबली प्रभास एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं.
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा कर सकते हैं फिल्मों में डेब्यू.
खबरों की मानें तो 2020 की सुपरहिट फिल्म तानाजी के डायेरक्टर ओम राउत फिल्म की अगली फिल्म में दोनों नजर आ सकते हैं पर फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
लेकिन जल्द ही फिल्म से जुड़ी खबर सामने आ सकती है. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए प्रभास की तरफ से हामी भरी जा चुकी है जबकि ऋतिक रोशन के साथ अभी भी बातचीत चल रही है.
वहीं प्रभास की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने फिल्म साहो से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई थी फिल्म ने साउथ में तो अच्छी कमाई की लेकिन हिंदी सिनेमा बॉक्स ऑफिस में कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इसके अलावा प्रभास अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं.
वहीं ऋतिक की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज दोनों फिल्में सुपर 30 और वॉर दोनों ही सुपरहिट रही. वहीं ऋतिक जल्द ही कृष 4 की शूटिंग कर सकते हैं.