सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A21S

दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का एक ओर नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. Galaxy series का नया फोन 17 जून को लॉन्च किया गया. जानते हैं क्या है फोन की खासियत.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 17, 2020, 06:13 PM IST
    • 15,000 से 20,000 रुपये की रेंज में
    • दो वेरिएंट में फोन उपलब्ध
सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A21S

नई दिल्ली: सैमसंग अपने गैलेक्सी सीरीज का एक ओर नया फोन को 17 जून को लॉन्च किया गया. फोन की नई सीरीज का नाम Galaxy A21S रखा गया है.

सस्ता स्मार्ट टीवी के लिए realme टीवी बेहतर ऑप्शन.

फोन का फीचर्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की इन्फिनिटी ओ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा (Camera) और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. Galaxy A21S दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है. यह चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटनल मेमोरी के साथ है वहीं दुसरे वेरिएंट को छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया गया.

बैटरी
इस स्मार्टफोन Galaxy A21S में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी 5000 एमएएच की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया जो कि टॉप पर वन यूआई के साथ एंड्रॉएड-10 के साथ सपोर्ट करता है.

मोटोरोला वन प्लस का नया फोन वन फ्यूजन प्लस की बिक्री शुरू.

सैमसंग सीरीज का यह चौथा फोन

Galaxy A21S इस साल भारत में आने वाला सैमसंग का चौथा गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन है. सैमसंग ने इससे पहले गैलेक्सी ए51, ए71 और ए31 को भारत में लॉन्च कर चुका है. इन सभी स्मार्टफोन का यहां काफी अच्छा प्रदर्शन भी रहा.

कीमत
यह डिवाइस 15,000 से  20,000 रुपये की रेंज में है. इसकी बिक्री सैमसंग के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से होगी. 

ट्रेंडिंग न्यूज़