मुंबई: फिल्म 'हवा सिंह' का फर्स्ट पोस्टर जहां सूरज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की वहीं सूरज के सपोर्ट में सलमान खान ने भी सूरज की फिल्म की पोस्टर ट्वीटर पर शेयर की. बता दें कि फिल्म का पोस्टर कमाल का है जिसमें सूरज एक पहलवान के रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सूरज ने हाथ में दूध का बड़ा सा ग्लास पकड़ा हुआ है और उसे पीते नजर आ रहे हैं. हवा सिंह का पोस्टर तो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसके बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.
अपने रैप से तहलका मचाने वाले 'बादशाह' हुए कार एक्सीडेंट के शिकार.
कौन थे हवा सिंह?
बता दें कि हवा सिंह हरियाणा के एक पहलवान थे. हवा सिंह ने महज 19 साल के थे जब उन्होंने इंडियन आर्मी ज्वाइन किया. यह पूरी फिल्म कैप्टन हवा सिंह की ही बॉयोपिक फिल्म है. हवा सिंह ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया था. साल 1960 में वे डिफेंडिग चैंपियन मोहब्बत सिंह को हराकर खुद को वेस्टर्न कमांड का चैंपियन साबित किया था. हवा सिंह ने 1966 में एशियन गेम्स में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा हवा सिंह को 1970 में बैंकाक में हुए एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल मिली थी और 1966 में उनके खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन व देश का नाम रोशन करने के लिए अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. साल 1961 से 1972 तक हवा सिंह ने लगातार नेशनल चैंपियनशिप अपने नाम किया था.
Hawa se baatein karega singh... #HawaSinghBiopic @Sooraj9pancholi pic.twitter.com/2zS0AQYs0n
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 4, 2020
द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्राप्ति से 15 दिन पहले निधन
बाद में उन्होंने भिवानी के बच्चों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी और भिवानी बॉक्सिंग क्लब के को-फाउंडर बनें. उनके द्वारा ट्रेन किए गए बच्चों ने भी सफलता के झंडे गाड़े, 2008 के समर ओलंपिक्स के दौरान पांच खिलाड़ियों में से चार भिवानी से था जिसे हवा सिंह ने शिक्षा दी थी. और यह किसी भी क्लब व गुरू के लिए गर्व की बात थी. जिसमें से एक ने कांस्य पदक भी इस समर ओलंपिक में अपने नाम किया था. साल 1999 में हवा सिंह के प्रयासों के चलते उन्हें द्रोणाचार्य अवॉर्ड देने की भी घोषणा की गई थी लेकिन उससे पहले 14 अगस्त 2000 को उनका निधन हो गया. हवा सिंह का द्रोणाचार्य अवॉर्ड हासिल करने के महज 15 दिनों पहले ही निधन हो गया.
फिल्म 'आशिकी' के हीरो राहुल को अजीब बताकर डायरेक्टर ने किया था इनकार.
सूरज की आगामी फिल्में
इसके अलावा सूरज की कई फिल्में आने वाली है जिसमें 'सैटेलाइट शंकर', 'टाइम टू डांस', 'हेट स्टोरी 4' शामिल है. फिल्म 'टाइम टू डांस' फिल्म से कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल बॉलीवु़ड में डेब्यू करने वाली है.