Ex-मैनेजर दिशा के बाद सुशांत की रहस्यमयी मौत कोई इत्तेफाक नहीं, क्या है कनेक्शन?

बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री मामले में जांच तेज कर दी है. घटनास्थल पर रीक्रिएट खुदकुशी का सीन किया गया. स्टाफ से भी पूछताछ हुई, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस ने इसे उनके एक्स मैनेजर दिशा से कनेक्ट करके जांच शुरू कर दी है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 2, 2020, 12:30 PM IST
    • क्या है सुशांत और दिशा की मौत का कनेक्शन?
    • सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी केस का सीन रीक्रिएट
    • सुशांत के कमरे की जांच, स्टाफ से पूछताछ
Ex-मैनेजर दिशा के बाद सुशांत की रहस्यमयी मौत कोई इत्तेफाक नहीं, क्या है कनेक्शन?

सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत की गुत्थी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, मामले में एक के बाद एक कई थ्योरी सामने आने लगी है. खुदकुशी या कत्ल के साथ शुरू हुई ये जांच अब मामले से जुड़े दूसरे मामलों तक पहुंच गई है.

बेनकाब होंगे सुशांत सिंह राजपूत के कातिल?

1- बिहार पुलिस ने घटनास्थल पर सीन का री-क्रिएशन किया
2- बिहार पुलिस ने सुशांत के कमरे की जांच की
3- घटनास्थल पर सुशांत के स्टाफ से बिहार पुलिस की पूछताछ
4- बिहार पुलिस ने सभी लोगों के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की
5- फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से बिहार पुलिस ने पूछताछ की
6- रूमी जाफरी से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली
7- बिहार पुलिस को अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई है
8- दस्तावेज सौंपने के लिए महाराष्ट्र सरकार कानूनी राय ले रही है
9- बिहार पुलिस डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले को खोज रही है
10- सुशांत-दिशा की रहस्यमयी मौत के कनेक्शन की जांच शुरू

बिहार पुलिस की निगाह अब सुशांत की मैनेजर दिशा की खुदकुशी पर टिक गई है और सुशांत की खुदकुशी के साथ उसके कनेक्शन की जांच की जा रही है. साथ ही सुशांत के डिप्रेशन वाली थ्योरी पर भी पुलिस की जांच जारी है. आपको अब खबर और उसका असली मतलब समझाते हैं.

खबर और मतलब उसका असल मतलब

खबर ये है कि फिल्म निर्देशक रूमी जाफरी से बिहार पुलिस की पूछताछ हुई, मतलब ये है कि सुशांत के डिप्रेशन थ्योरी का सच जानने में बिहार पुलिस जुटी है.

खबर ये है कि बिहार पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है, मतलब ये है कि जांच में अब भी बिहार पुलिस को पूरा सहयोग नहीं कर रही है.

खबर ये है कि बिहार पुलिस सुशांत-दिशा खुदकुशी केस के कनेक्शन की जांच शुरू की है, मतलब ये है कि दिशा की खुदकुशी की जांच के बड़ा रहस्य खुलने की उम्मीद है.

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हर दिन नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब इस गुत्थी को 'हाई प्रोफाइल मर्डर' के तौर पर देखा जाने लगा है. शुरुआत से ही सबूतों को नजरअंदाज किया गया. जिसके चलते डेढ़ महीने से अधिक समय बीतने का बाद भी माजरा उलझा हुआ है. ऐसे में सवालों का उठना भी वाजिब है.

सवाल नंबर 1). मैनेजर की मौत की जांच बदलेगी सुशांत केस की 'दिशा'?

सवाल नंबर 2). सुशांत के 'साथियों' ने लिखी खुदकुशी की 'स्क्रिप्ट'?

सवाल नंबर 3). सुशांत की डिप्रेशन थ्योरी का 'कहानीकार' कौन?

इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत या 'हाई प्रोफाइल मर्डर'? 'हत्या' में बॉलीवुड माफिया और राजनीतिक कनेक्शन!

इसे भी पढ़ें: सुशांत मर्डर मिस्ट्री: क्या ये डबल मर्डर है?

ट्रेंडिंग न्यूज़