नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है. अब सुशांत मौत मामले की जांच CBI करेगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद एक के बाद एक लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
बहन श्वेता ने कहा, Thank you God!
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "भगवान को धन्यवाद! आपने हमारी दुआओं का जवाब दिया है!! लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है... सच्चाई की ओर पहला कदम! CBI पर पूरा भरोसा !!"
Thank you God! You have answered our prayers!! But it is just the beginning... the first step towards the truth! Full faith on CBI!! #Victoryoffaith #GlobalPrayersForSSR #Wearefamily #CBITakesOver
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 2020
वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके लिखा कि "सीबीआई जय हो"
CBI jay ho
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 19, 2020
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की सबसे करीब रही अंकिता लोखंडे ने भी ट्वीट करके लिए कि सच के लिए इंसाफ एक्शन में है, सच की जीत हुई है.
Justice is the truth in action
Truth wins .... #1ststeptossrjustice pic.twitter.com/2CKgoWCYIL— Ankita lokhande (@anky1912) August 19, 2020
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होने लिखा है कि "मानवता जीतती है, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की ऐसी प्रबल शक्ति महसूस हुई." आपको बता दें, कंगना लगातार सुशांत के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं.
Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors, first time I felt such strong force of collective consciousness, AMAZING #CBITakesOver
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सीबीआई जांच के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है और सच सामने आने की उम्मीद जताई है.
सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाने वाले कलाकार शेखर सुमन ने भी लिखा है कि "आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने CBI की जांच के पक्ष में फैसला दिया है."
Huge Congratulations to all of you.The Honb'le Supreme Court has given the verdict in favor of a CBI enquiry.Rejoice.#justiceforSushanthSinghRajput pic.twitter.com/UtQijvP9xo
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 19, 2020
वहीं मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करके लिखा है कि "सुशांत सिंह राजपूत के मामले में देश की सर्वोच्च अदालत माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत. आशा है कि न्याय मिलेगा."
Welcome Judgement by the Hon. Supreme Court of India on the #SushanthSinghRajput case. Hope justice prevails. #CBIForSSR #JusticeforSushantSingRajput
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 19, 2020
JDU नेता संजय सिंह ने कहा कि आज इंसाफ की जीत हुई है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि "बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए बिहार सरकार ने जो शुरुआत की थी उसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया है. न्याय की दिशा में पहला मजबूत कदम बढ़ाने कर लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का आभार। अब सच सामने आएगा."
बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए बिहार सरकार ने जो शुरुआत की थी उसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया है। न्याय की दिशा में पहला मजबूत कदम बढ़ाने कर लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का आभार। अब सच सामने आएगा।
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) August 19, 2020
इसके अलावा बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा का ने सुशांत मामले में कोर्ट के फैसले को बताया सही है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार पहल नहीं करती तो मुम्बई पुलिस सुशांत मामले को लीपा पोती में लगी थी. अब आपको ये भी जानना चाहिए कि सुशांत केस में अब आगे क्या होगा.
सुशांत केस में आगे क्या होगा?
- सुशांत केस की जांच के लिए CBI की टीम मुंबई रवाना होगी
- CBI की SIT टीम सुशांत सुसाइड केस की जांच करने मुंबई जाएगी
- ईडी ने केस से जुड़े लोगों के बयानों में विरोधाभास पाया
- ईडी केस से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए फिर बुला सकती है
- सुशांत के पिता के बयान के आधार पर ईडी कर सकती है पूछताछ
- मुंबई पुलिस ने ईडी को सुशांत केस के डिजिटल सबूत नहीं सौंपे हैं
- मुंबई पुलिस ने ईडी के साथ फॉरेंसिक रिपोर्ट भी साझा नहीं की है
सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 3 बड़ी बातें
1). सीबीआई जांच को मंजूरी
2). महाराष्ट्र सरकार को झटका
3). बिहार पुलिस का एक्शन सही
सुशांत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद DCP अभिषेक त्रिमुखे मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे. आपको बता दें, DCP अभिषेक त्रिमुखे सुशांत केस की जांच कर रहे हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से DCP त्रिमुखे की मुलाकात हुई. फिलहाल मुंबई पुलिस की लापरवाही का ही नतीजा है कि इस केस को सुप्रीम कोर्ट ने CBI के हाथों में सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें: सुशांत के "हत्यारों" की अब खैर नहीं! CBI जांच को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी
इसे भी पढ़ें: 'सुशांत ने खुदकुशी नहीं की', तो मर्डर किसने किया? पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा 'खुलासा'