'Thank you God!' तो क्या अब सुशांत को मिलेगा इंसाफ? CBI से उम्मीदें

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर खुशी की लहर है. बहन श्वेता से लेकर कई दिग्गजों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. आपको बता दें, महाराष्ट्र सरकार के दावे को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि बिहार सरकार की सिफारिश और पटना में FIR सही...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 19, 2020, 12:40 PM IST
    • CBI करेगी सुशांत मौत मामले की जांच
    • सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी की लहर
    • बहन श्वेता समेत कईयों ने जाहिर की खुशी
'Thank you God!' तो क्या अब सुशांत को मिलेगा इंसाफ? CBI से उम्मीदें

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है. अब सुशांत मौत मामले की जांच CBI करेगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद एक के बाद एक लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.

बहन श्वेता ने कहा, Thank you God!

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "भगवान को धन्यवाद! आपने हमारी दुआओं का जवाब दिया है!! लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है... सच्चाई की ओर पहला कदम! CBI पर पूरा भरोसा !!"

वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके लिखा कि "सीबीआई जय हो"

वहीं सुशांत सिंह राजपूत की सबसे करीब रही अंकिता लोखंडे ने भी ट्वीट करके लिए कि सच के लिए इंसाफ एक्शन में है, सच की जीत हुई है.

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होने लिखा है कि "मानवता जीतती है, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की ऐसी प्रबल शक्ति महसूस हुई." आपको बता दें, कंगना लगातार सुशांत के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं.

वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सीबीआई जांच के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है और सच सामने आने की उम्मीद जताई है.

सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाने वाले कलाकार शेखर सुमन ने भी लिखा है कि "आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने CBI की जांच के पक्ष में फैसला दिया है."

वहीं मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करके लिखा है कि "सुशांत सिंह राजपूत के मामले में देश की सर्वोच्च अदालत माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत. आशा है कि न्याय मिलेगा."

JDU नेता संजय सिंह ने कहा कि आज इंसाफ की जीत हुई है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि "बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए बिहार सरकार ने जो शुरुआत की थी उसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया है. न्याय की दिशा में पहला मजबूत कदम बढ़ाने कर लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का आभार। अब सच सामने आएगा."

इसके अलावा बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा का ने सुशांत मामले में कोर्ट के फैसले को बताया सही है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार पहल नहीं करती तो मुम्बई पुलिस सुशांत मामले को लीपा पोती में लगी थी. अब आपको ये भी जानना चाहिए कि सुशांत केस में अब आगे क्या होगा.

सुशांत केस में आगे क्या होगा?

  • सुशांत केस की जांच के लिए CBI की टीम मुंबई रवाना होगी
  • CBI की  SIT टीम सुशांत सुसाइड केस की जांच करने मुंबई जाएगी
  • ईडी ने केस से जुड़े लोगों के बयानों में विरोधाभास पाया
  • ईडी केस से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए फिर बुला सकती है
  • सुशांत के पिता के बयान के आधार पर ईडी कर सकती है पूछताछ
  • मुंबई पुलिस ने ईडी को सुशांत केस के डिजिटल सबूत नहीं सौंपे हैं
  • मुंबई पुलिस ने ईडी के साथ फॉरेंसिक रिपोर्ट भी साझा नहीं की है

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 3 बड़ी बातें

1). सीबीआई जांच को मंजूरी

2). महाराष्ट्र सरकार को झटका

3). बिहार पुलिस का एक्शन सही

सुशांत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद DCP अभिषेक त्रिमुखे मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे. आपको बता दें, DCP अभिषेक त्रिमुखे सुशांत केस की जांच कर रहे हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से DCP त्रिमुखे की मुलाकात हुई. फिलहाल मुंबई पुलिस की लापरवाही का ही नतीजा है कि इस केस को सुप्रीम कोर्ट ने CBI के हाथों में सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें: सुशांत के "हत्यारों" की अब खैर नहीं! CBI जांच को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी

इसे भी पढ़ें: 'सुशांत ने खुदकुशी नहीं की', तो मर्डर किसने किया? पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा 'खुलासा'

ट्रेंडिंग न्यूज़