'भाबीजी' के साथ हेलीकॉप्टर में उड़ने को लेकर बेकरार विभूति और तिवारी

'भाबीजी घर पर हैं' के नए एपिसोड में बहुत जल्द और ज्यादा मसाला लगने वाला है. अंगूरी और अनिता भाभी को खुश करने के लिए तिवारी और विभूति कपल चॉपर राइड्स की तैयारी कर रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 14, 2020, 03:01 PM IST
    • भाबियों के साथ आसमान में उड़ने को तैयार विभूति और तिवारी
    • भाबीजी घर पर हैं में आने वाला है नया ट्विस्ट
    • ड्रामे से भरा होगा नया एपिसोड
'भाबीजी' के साथ हेलीकॉप्टर में उड़ने को लेकर बेकरार विभूति और तिवारी

मुंबई: एण्ड टीवी का प्रचलित शो 'भाबीजी घर पर हैं' दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है. शो के हरेक किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं. लेकिन आने वाले दिनों में शो में ड्रामा और मस्ती और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.

जल्द ही शो में भाबियां अपने पतियों से हेलीकॉप्टर में बैठ शहर को देखने की इच्छा जताएगी. शो में रोहिताश गौर यानी तिवारी जी और आसिफ शेख यानी विभूति जी फिर से एक-दूसरे की पत्नियों के साथ हेलीकॉप्टर में उड़ने को लेकर सपने सजा रहे हैं. दोनों भाबियों को इम्प्रेस करने में लग चुके हैं और इसमें सक्सेना उनकी मदद करता दिख रहा है. सक्सेना उन्हें एक चॉपर सर्विस के बारे में बताएगा जो 25,000 रुपये में कपल राइडस देता है.

क्या 'सड़क 2' के डिसलाइक्स से डर गए बॉलीवुड स्टार्स, कर रहें सुशांत के लिए CBI जांच की मांग.

जिसके बाद फिर से दोनों आशिक पैसे जुटाने में लग जाएंगे. पर इसी बीच कहानी में ट्विस्ट आएगा जब दोनों को पता चलेगा कि अनिता भाभी को ऊंचाई से डर लगता है और अंगूरी भाभी आज तक कभी हेलीकॉप्टर में बैठी ही नहीं. 

शो में अनिता भाबी का किरदार निभा रही सौम्या टंडन ने बात करते हुए कहा कि वह आज तक असल में चॉपर में नहीं बैठी है. वह अकसर प्राइवेट जेट्स या फ्लाइट्स से ही सफर करती हैं.

शो के आने वाले एपिसोड को लेकर वह भी काफी उत्साहित हैं. अब मजेदार यह देखना होगा कि विभूति और तिवारी के सपने पूरे होते हैं या दोनों के अरमान अधूरे रह जाएंगे.

ट्रेंडिंग न्यूज़