Anurag Kashyap के बाद मुश्किल में Zeishan Quadri, दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा

जीशान के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट प्रोड्यूसर जतिन सेठी ने दर्ज कराई है. जतिन का आरोप है कि उनकी कंपनी नाद फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस और जीशान कादरी की कंपनी में एक वेब सीरीज को लेकर कुछ पैसों की डील हुई थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 2, 2020, 08:21 PM IST
  • जीशान के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट प्रोड्यूसर जतिन सेठी ने दर्ज कराई है.
  • एक वेब सीरीज को लेकर कुछ पैसों की डील होने की बात कही
  • आरोप, एग्रीमेंट के बाद भी जीशान कादरी ने वेब सीरीज में यह पैसा इन्वेस्ट ही नहीं किया
Anurag Kashyap के बाद मुश्किल में Zeishan Quadri, दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा

मुंबईः गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से करियर शुरू करने वाले अभिनेता जीशान कादरी (Zeishan Quadri) बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. पिछले दिनों उनके निर्माता-निर्देशक रहे अनुराग कश्यप कानूनी पचड़े में थे, अब Zeishan Quadri भी कानूनी शिकंजे में हैं.

दरअसल अभिनेता और फिल्म लेखक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है. उन पर यह आरोप उनके साथ के निर्माता ने ही लगाया है. 

कई फिल्मों के लिए किया है लेखन
जानकारी के मुताबिक, 'गैग्स ऑफ वासेपुर' फेम अभिनेता और लेखक जीशान कादरी (Zeishan Quadri) के खिलाफ  मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. जीशान पर यह मामला उनके एक को-प्रोड्यूसर की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया है कि जीशान कादरी ने 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. जीशान ने  गैंग्स ऑफ वासेपुर, छलांग और हलचल जैसी मशहूर फिल्मों के लिए लेखन किया है. 

वेब सिरीज बनाने के नाम पर धोखाधड़ी
जीशान के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट प्रोड्यूसर जतिन सेठी ने दर्ज कराई है. जतिन का आरोप है कि उनकी कंपनी नाद फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस और जीशान कादरी की कंपनी में एक वेब सीरीज को लेकर कुछ पैसों की डील हुई थी.

लेकिन एग्रीमेंट के बाद भी जीशान कादरी ने वेब सीरीज में यह पैसा इन्वेस्ट ही नहीं किया. को-प्रोड्यूसर के अनुसार जीशान ने वेबसीरीज के नाम पर उनसे 1.5 करोड़ लिए लेकिन कोई वेबसीरीज नहीं बनाई. जानकारी के अनुसार जीशान कादरी (Zeishan Quadri) के खिलाफ मुंबई स्थित अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. 

बित्छू का खेल में नजर आए जीशान
जीशान Friday to friday एंटरटेनमेंट नाम की एक कंपनी चलाते हैं. इसी कंपनी पर हेराफेरी का आरोप लगा है. इस मामले पर जीशान कादरी ने अब तक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अभी हाल ही में जीशान 'बिच्छू का खेल' वेब सीरीज में नजर आए हैं. इस में उनके साथ मिर्जापुर फेम मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा भी हैं. 

वासेपुर में जन्म, मेरठ में पढ़ाई
जीशान कादरी का जन्म वासेपुर में ही हुआ था. इसलिए गैंग्स ऑफ वासेपुर के दूसरे भाग में मिले डेफिनेट के किरदार के वह बेहद करीने से निभा गए. इसी किरदार से उन्हें प्रसिद्धि भी मिली है. इसके बाद उन्होंने एक फिल्म 'मेरठिया गैंग्सटर' (Meeruthiya Gangsters) का निर्देशन भी किया है. मेरठ की छात्र राजनीति, गैंगवार और क्राइम पर बनी यह फिल्म भी लोगों ने पसंद की थी. 

मेरठिया गैंग्सटर फिल्म करने के पीछे बताया जा रहा है कि जीशान ने मेरठ में रहकर ही बीबीए ( Bachelor of Business Administration) की पढ़ाई की है. इसलिए वे मेरठ की कल्चर को अच्छी तरह से समझते हैं.  जीशान इन दिनों अनुराग कश्यप के साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर भाग-3 की पटकथा लिखने और निर्देशन, दोनों में मदद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़िएः KGF डायरेक्टर ने अपनी अगली एक्शन फिल्म के लिए एक्टर प्रभास को किया साइन

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़