IND vs NZ: जानिए कौन हैं वे दो भारतवंशी जिन्होंने भारत के जबड़े से छीनी जीत

जब भारत के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सिर पर चढ़कर आक्रामक गेंदबाजी कर रहे थे तभी भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Nov 29, 2021, 06:27 PM IST
  • रचिन रवींद्र के नाम के पीछे है अनोखी कहानी
  • जानिए कौन हैं रचिन रवींद्र और एजाज पटेल
IND vs NZ: जानिए कौन हैं वे दो भारतवंशी जिन्होंने भारत के जबड़े से छीनी जीत

नई दिल्ली: भारतीय टीम एक समय कानपुर में टेस्ट जीत रही थी लेकिन तभी दो भारतवंशियों ने अंगद की तरह मैदान पर पैर जमा दिए जिसे टीम इंडिया हिला तक नहीं सकी. 

भारत को आखिरी 8 ओवर में केवल 1 विकेट ही लेना था लेकिन अश्विन, जडेजा और अक्षर की मेहनत पर कीवी बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. 

आखिरी ओवरों में रचिन और एजाज ने पलटा मैच

जब भारत के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सिर पर चढ़कर आक्रामक गेंदबाजी कर रहे थे तभी भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम की हार टाल दी.  

रचिन और एजाज ने कानपुर टेस्ट में आखिरी मौकों पर बेहतरीन बैटिंग कर मैच ड्रॉ करा लिया. भारतीय टीम (Team India) को इस मैच के आखिरी 8.4 ओवर में सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी, लेकिन रचिन रवींद्र और एजाज पटेल की जोड़ी नहीं टूटी. रचिन का यह डेब्यू टेस्ट था.

रचिन रवींद्र के नाम के पीछे है अनोखी कहानी

खबरों के मुताबिक रचिन रवींद्र के पिता महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन थे. राहुल द्रविड़ वर्तमान में टीम इंडिया को हेड कोच हैं. रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति ने उनका नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम को मिलाकर रखा था. राहुल और सचिन को मिला कर उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रखा. 

जानिए कौन हैं रचिन रवींद्र और एजाज पटेल

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र भारतीय मूल के रवि कृष्णमूर्ति के बेटे हैं. रचिन ने टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ इसी मैच में पदार्पण किया. 

रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति वेलिंगटन में सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट हैं. वहीं उनकी माता दीपा कृष्णमूर्ति वेलिंगटन में हैं. 18 साल की उम्र में वेलिंगटन की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले रवींद्र को न्यूजीलैंड के सबसे उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: पहले टेस्ट में इशांत शर्मा ने ऐसा क्या किया कि फैंस ने कहा- इसे बाहर करो

बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र ने प्रथम श्रेणी स्तर पर तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं जिसमें न्यूजीलैंड ए की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी शामिल है.

एजाज पटेल की बात करें तो वे तो पैदा ही मुंबई में हुए हैं. रचिन और एजाज ने मैच की आखिरी 52 गेंद खेलीं और विकेट नहीं गंवाया. भारत के लिए अश्विन ने 4, जडेजा ने 3 और अक्षर- अमेश ने 1-1 विकेट लिया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़