नई दिल्ली, Shahjahanpur Road Accident: यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और मामले की जांच में जुट गई, वहीं सीएम योगी ने हादसे पर गहरा दुःख जताया है.
यहां हुआ हादसा...
बता दें कि शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा से एक ऑटो में सवार होकर करीब 12 श्रद्धालु पौष पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ है.
#WATCH थाना अल्हागंज क्षेत्र के ग्राम सुगसुगी के पास कंटेनर व ऑटो के बीच सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हुई है। मामला दर्ज़ कर लिया है। कंटेनर का ड्राइवर फरार है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए टीम लगा दी हैं: अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर pic.twitter.com/xqWBYEJBGT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024
मौके पर ही तोड़ा दम...
शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्यां 12 बताई जा रही है. इनमें तीन महिलाएं, एक बच्चा और आठ पुरुष शामिल हैं. हादसा थाना सेहरा मऊ दक्षिणी के इलाके में हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक मदनापुर क्षेत्र के धम गड़ा गांव के रहने वाले बताएं जा रहे हैं.
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालाक मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानियों लोगों ने करीब 10 किलोमीटर तक उसका पीछा कर पड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
सीएम योगी ने जताया दुःख
हादसे इतना भयंकर था कि इसकी गूंज लखनऊ तक पहुंच गई. सीएम योगी ने हादसा में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं अधिकारियों को मौके पर घायलों को उपचार के निर्देश जारी कर जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.