गुजरात के भरूच में कोविड केयर सेंटर में भीषण आग लगने से 18 लोगों की मौत

गुजरात के भरूज जिले में स्थित कोविड केयर सेंटर में भीषण आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना देर रात साढ़े 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 1, 2021, 09:04 AM IST
  • भरूज के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 18 लागों की मौत
  • यह घटना देर रात साढ़े 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है
गुजरात के भरूच में कोविड केयर सेंटर में भीषण आग लगने से 18 लोगों की मौत

नई दिल्ली: कोरोना वायरस पूरे देश में कहर बरपा रहा है. जहां एक ओर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर लगातार अस्पतालों में आग लगने की खबर मिल रही है. इसी बीच गुजरात के भरूज जिले में स्थित कोविड केयर सेंटर से एक बड़ी खबर आई है.

कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 18 लोगों की मौत 

दरअसल, गुजरात के भरूज जिले में स्थित कोविड केयर सेंटर में भीषण आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना देर रात साढ़े 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. यह आग आईसीयू विभाग में वेंटिलेटर पर इलाज करवा रहे  मरीज के वॉर्ड में लगी थी. 

ये भी पढ़ें- पत्रकार रोहित सरदाना का 41 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी सहित इन बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

आग लगने के तुरंत बाद मरीजों को शिफ्ट किया गया

बता दें कि भरूज जिले के पटेल वेलफेयर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था. देर रात आग लगने के तुरंत बाद मरीजों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चला है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गईं.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने लगाई सरकार की फटकार, कहा-नहीं लगे इंटरनेट पर मदद मांगने पर रोक

अभी तक नहीं पता चला आग लगने का कारण 

पुलिस द्वारा पता चला है कि आग की चपेट में आकर एक दर्जन लोगों की मौत हो गई. आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है. इस घटना के बारे में पता चलते ही भरूच के आला अधिकारी भी हॉस्पिटल आए और घायल व सभी मरीजों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़