नई दिल्लीः New CDS Anil Chauhan: अनिल चौहान को भारत का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है. उनकी नियुक्ति जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से खाली सीडीएस के पद पर हुई है. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भारत के दूसरे सीडीएस होंगे.
पूर्वी कमांड के कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं चौहान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्यरत रहेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भारतीय सेना के डीजीएमओ रह चुके हैं. वह पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ भी रह चुके हैं.
कई मेडल से सम्मानित हो चुके हैं लेफ्टिनेंट जनरल
साल 1981 से 2021 तक भारतीय सेना में अलग-अलग पदों पर रहे लेफ्टिनेंट जनरल चौहान तमाम मेडल से सम्मानित हो चुके हैं. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुका है.
11 गोरखा राइफल्स में शामिल हुए थे नए सीडीएस
लेफ्टिनेंट जनरल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ. वह भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में शामिल हुए थे. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र रह चुके हैं. 31 मई 2021 को भारतीय सेना से रिटायर हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में योगदान देना जारी रखा था.
40 वर्षों की सैन्य सेवा में कई कमांड संभालने का अनुभव
उन्होंने 40 वर्षों से अधिक की सैन्य सेवा में कई कमांड संभाली. उन्होंने मेजर जनरल रैंक में उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में इन्फैंट्री डिवीजन संभाली थी. उन्होंने उत्तर पूर्वी भारत में कोर कमान भी संभाई. इसके बाद पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने.
बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई थी मौत
पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दिसंबर 2021 में तमिनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने भी जान गंवाई थी. हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कुल 14 लोगों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़िएः
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.