नई दिल्लीः भारतीय सेना लगातार Border पर अपनी ताकत बढ़ा रही है. ऐसे में DRDO भारतीय सेना का बखूबी साथ दे रहा है. इस समय में भारतीय सेना के तोपखाने को 400 से ज्यादा आर्टिलरी गन की तुरंत जरूरत है.
ऐसे में सेना की जरूरत को पूरा करने के लिए DRDO 18 महीनों में ही 200 से अधिक मेड इन इंडिया एडवांस टावर आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) होवित्जर तैयार कर सकता है.
इन तोपों के लिए ट्रायल शुरू हो चुका है. Odisha के बालासोर में चांदीपुर फ़ायरिंग रेंज में इस स्वदेशी तोप का ट्रायल चल रहा है.
यह है खासियत
एडवांस टावर आर्टिलरी गन 48 किलोमीटर दूर तक बिल्कुल सटीक तरीके से Target को Hit कर सकती है. इसके साथ ही तोप खुद से 25 किलोमीटर प्रति घंटा मूव कर सकती है. यह 52 कैलिबर राउंड्स लेगी, जबकि बोफोर्स की क्षमता 39 कैलिबर की है.
आने वाले दिनों में भारत चीन से लगती सीमा पर अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन तोपों को तैनात किया जा सकता है. यह चीन के खिलाफ कारगर होंगी.
दो साल में DRDO दे सकता है 200 तोप
एडवांस टावर आर्टिलरी गन इतनी मजबूत होती है कि इसके फायर से निकलने वाला गोला जब लक्ष्य भेद करता है तो सारा इलाका कांपने लगता है. इससे ऐसा लगता है कि जैसे भूकंप आया हो. DRDO मेड इन इंडिया ATAGS होवित्जर प्रोजेक्ट को भारतीय सेना के लिए जल्द से जल्द पूरा कर सकता है. ATAGS होवित्जर प्रोजेक्ट के निदेशक ने एक मीडिया बातचीत में कहा कि वह 18-24 महीनों के भीतर 200 तोप दे सकते हैं.
ATAGS सबसे उम्दा श्रेणी की होवित्जर
एक तथ्य यह भी है कि 1980 के बाद से Indian Army की आर्टिलरी में कोई नई तोप शामिल नहीं की गई. बोफोर्स डील में हुए विवाद के बाद ये हालात बने. इसके अलावा भारत बोफोर्स का अपग्रेडेड वर्जन धनुष नाम से देश में तैयार कर रहा है. इसका फाइनल ट्रायल चल रहा है.
डीआरडीओ मेड इन इंडिया ATAGS होवित्जर के ट्रायल चांदीपुर के अलावा राजस्थान के महाजन रेंज की तपती गर्मी के साथ ही चीन सरहद पर सिक्किम के कड़कड़ाती ठंड में भी हो चुके हैं. अब तक ये तोप 2000 से ज़्यादा गोले दाग चुकी है. DRDO की ओर से तैयार की जा रही ATAGS होवित्जर अपनी श्रेणी की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली होवित्जर है.
यह भी पढ़िएः बॉर्डर पर हिन्दुस्तान की 'अदृश्य शक्ति', चीन-पाक को मारेगी 'मायावी शक्ति'
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...