राम मंदिर भूमिपूजन पर असदुद्दीन ओवैसी: 'भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने की शुरुआत'

5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर का भूमिपूजन किया. इससे पूरे देश में रामोत्सव मनाया जा रहा है. देश भर में लोगों के भीतर गजब का उत्साह देखा जा रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2020, 04:51 PM IST
    • पीएम मोदी ने भगवान राम को बताया प्रेरणा पुरुष
    • राम मंदिर बनने के साथ भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने की शुरुआत- असदुद्दीन ओवैसी
राम मंदिर भूमिपूजन पर असदुद्दीन ओवैसी: 'भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने की शुरुआत'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' का शिलान्यास करने के बाद कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है. भगवान राम सम्पूर्ण मानवजाति के लिए प्रेरणा हैं. पीएम मोदी द्वारा भूमिपूजन किये जाने के बाद देश में मजहबी राजनीति करने वाले कट्टरपंथी समुदाय के नेता विवादित और बेशर्म बयानबाजी कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर के भूमिपूजन पर विवादित बयान दिए.

राम मंदिर बनने के साथ भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने की शुरुआत- असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद के सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राम मंदिर बनने के साथ भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने का रास्ता साफ हुआ है. बेहूदा और तथ्यहीन बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भूमिपूजन के इस कार्यक्रम (शिलान्यास) में हिस्सा लेकर PM ने जो प्रतिज्ञा की थी उसका उल्लंघन किया है. इससे देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को चोट पहुंची है.

ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने संविधान के बुनियादी ढांचे धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन किया है. आज का दिन हिंदुत्व की कामयाबी का दिन है और सेक्युलरिज्म की शिकस्त का.

पीएम मोदी ने भगवान राम को बताया प्रेरणा पुरुष

अयोध्या में भूमिपूजन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला' के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा. 'टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से राम जन्मभूमि आज मुक्त हो गई है.

क्लिक करें- नींव की ईंटेः राम मंदिर के सच को लेकर अडिग खड़े रहे पुरातत्वविद केके मुहम्मद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम का मंदिर भारतीय संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा, हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा. उन्होंने कहा, "ये मंदिर करोड़ों-करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक बनेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़