लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता आजम खां का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. अप्रैल में वे कोरोना संक्रमित हुए थे और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
रामपुर से सांसद आजम खां अब कोरोना के खिलाफ जंग जीत गए हैं लेकिन उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है.
कोविड वार्ड ने ICU में शिफ्ट करने की तैयारी
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन और नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे प्रॉपर इलाज के कारण आज आजम खान की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उनको कोविड के आईसीयू वार्ड से हटाने के लिए हम लोग विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्र और ममता बनर्जी के बीच टकराव चरम पर, मुख्य सचिव बंदोपाध्याय को बनाया सलाहकार
नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रहेंगे आजम खां
मेदांता अस्पताल के डाइरेक्टर ने बताया कि आईसीयू वार्ड से शिफ्ट करने के उपरांत भी उनको क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में ही रखा जाएगा. उनकी तबीयत अभी स्थिर है और हमारे डॉक्टर्स उन्हें स्वस्थ करने में जुटे हैं.
सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खां
आजम खान 1 मई को सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें सर्दी जुकाम की शिकायत थी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उनका कोविड टेस्ट करवाया और वह कोरोना संक्रमित पाए गए.
आजम पिछले साल फरवरी से ही सीतापुर की जेल में बंद हैं. उन पर रामपुर में किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा करने जैसे तमाम संगीन आरोप हैं जिनका केस कोर्ट में चल रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.