MP: ईसाई मिशनरी आश्रम में बच्चों को गोमांस खिलाने की शिकायत, 48 घंटे में जवाब तलब

इस शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने बुधवार आठ दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब देने को कहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 10, 2021, 05:44 PM IST
  • जानिए क्या है पूरा मामला
  • 48 घंटे में देना होगा जवाब
MP: ईसाई मिशनरी आश्रम में बच्चों को गोमांस खिलाने की शिकायत, 48 घंटे में जवाब तलब

 

सागरः मध्य प्रदेश के सागर जिले में सेवाधाम आश्रम में कथित तौर पर बच्चों को गो मांस खिलाए जाने की शिकायत पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने बुधवार को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस का जवाब 48 घंटों के भीतर देने को कहा गया है.

ईसाई मिशनरी का आश्रम
मिली जानकारी के अनुसार, श्यामपुरा में सेवाधाम आश्रम स्थित है, यह ईसाई मिशनरी का आश्रम है. इस आश्रम में रहने वाले बच्चों को कथित तौर पर गाय का मांस खिलाने की शिकायत राष्ट्रीय बाल आयोग से की गई. यह शिकायत एक पालक ने की थी.

बच्चे करते हैं पढ़ाई
उसके नाबालिग बच्चा और बच्ची यहां पढ़ते हैं. देानों बच्चे डेढ़ साल से आश्रम में रह रहे थे. उसने शिकायत में बताया कि बच्चों ने मुझे घर आकर बोला कि वो हमें गाय का मांस खिलाते हैं. इसके साथ ही मारपीट भी करते हैं. इसके बाद मैंने मामले की शिकायत पुलिस तथा प्रशासन में की है.

48 घंटे के भीतर जवाब तलब
इस शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने बुधवार आठ दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब देने को कहा है. इस नेाटिस में कहा गया है कि उनके पास तक शिकायत आई है कि प्रार्थी के नाबालिग बच्चों को सेवाधाम आश्रम में गो मांस खाने और बाइबल पढ़ने को मजबूर किया गया है.

इसके साथ ही बच्चों के द्वारा पिता को यह भी अवगत कराया गया कि ऐसा न करने पर सेवाधाम आश्रम के एक व्यक्ति जिसे ब्रदर बोलते थे के द्वारा मारपीट की जाती थी.आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि बिंदुवार आयोग को जानकारी दस्तावेजों के साथ 48 घंटों में उपलब्ध कराई जाए.  यह भी पढ़ें: सीडीएस बिपिन रावत की शहादत पर चीन फैला रहा प्रोपागेंडा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़