पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर, सभी TMC नेताओं को विशेष सीबीआई कोर्ट ने दी जमानत

नारदा मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारों टीएमसी नेताओं को जमानत दे दी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2021, 07:58 PM IST
  • नारदा स्टिंग मामले में CBI का बड़ा फैसला
  • TMC नेताओं को CBI ने किया था गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर, सभी TMC नेताओं को विशेष सीबीआई कोर्ट ने दी जमानत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीति से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. विशेष सीबीआई अदालत ने TMC के सभी आरोपी नेताओं को अंतरिम जमानत दे दी है.

नारदा स्टिंग मामले में CBI का बड़ा फैसला

 

नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारों टीएमसी नेताओं को जमानत दे दी है. ममता बनर्जी ने भी सीबीआई के दफ्तर में जमकर बवाल किया. सीबीआई ने सोमवार को मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत बनर्जी और मदन मित्रा को अंतरिम जमानत दे दी है.

TMC नेताओं को CBI ने किया था गिरफ्तार

नारदा स्टिंग मामले में सोमवार को लिए गए सीबीआई के एक्शन के बाद बंगाल की राजनीति फिर गरमा गई. मंत्रियों की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं संग ममता बनर्जी सीबीआई के दफ्तर में धरने पर बैठ गईं. वे पहले भी ऐसा कर चुकी है.

TMC समर्थकों ने किया भारी हंगामा

नारदा केस में ममता सरकार के मंत्रियों और नेताओं की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता के निजाम पैलेस सीबीआई दफ्तर के बाहर दोपहर को TMC समर्थकों का भारी हंगामा देखने को मिला. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहुंचकर CBI से उन्हें भी गिरफ्तार करने को कहा. हालांकि, छह घंटे के बाद वहां से सीएम ममता बनर्जी ये कहते हुए लौट आईं कि कोर्ट इस पर अपना फैसला देगा.

ये भी पढ़ें- AUS vs WI: 5 साल बाद वेस्टइंडीज जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानिये किसे मिला मौका किसकी हुई छुट्टी

सीबीआई अधिकारियों ने बताया था कि ये सभी चार नेता 2014 में कथित अपराध के दौरान मंत्री थे. आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा मामले में पांचवे आरोपी हैं और फिलहाल वह जमानत पर हैं. 

सीबीआई ने नारदा घोटाले मामले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नेता फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी और मदन मित्रा के साथ पार्टी के शोभन चटर्जी को कोलकाता में सोमवार सुबह गिरफ्तार किया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़