नई दिल्ली. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक हुई. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और भावी रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान यह जायजा लिया गया कि दोनों राज्यों में चुनाव की जमीनी तैयारी का स्तर क्या है.
बैठक के दौरान साझा की गई जमीनी रिपोर्ट
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि दोनों ही राज्यों के नेताओं ने बैठक के दौरान जमीनी रिपोर्ट साझा की है. पार्टी उन सीटों पर विशेष फोकस करेगी जहां उसे विपक्षी उम्मीदवार से तगड़ी टक्कर मिल सकने की आशंका है. इस सीटों पर बेहतर कैंडिडेट का चयन कर बीजेपी गेम पलट देने की रणनीति बना रही है.
बैठक में मौजूद थे टॉप नेता
पार्टी की इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत समिति के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे. बैठक में मध्य प्रदेश से सीएम शिवराज सिंह और छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम रमन सिंह के अलावा दोनों राज्यों के कई दिग्गज मौजूद रहे.
ऐसी बैठकें आगे भी हो सकती हैं
माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य राज्यों के सिलसिले में भी सीईसी की बैठक हो सकती है. कुल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों के चुनावों को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. इन चुनाव में अपनी जीत प्रशस्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत लगा रही है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: लाल किले पर जिस तोप से दी गई सलामी, जान लीजिए उसकी खासियत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.