विधायकों को धमकाकर दिल्ली सरकार गिराना चाहती है भाजपा, आप ने लगाया आरोप

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अविश्‍वास प्रस्‍ताव की आड़ में विधायकों को धमकियां देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. दिल्ली विधानसभा में भाजपा के आठ विधायक हैं.

Written by - Akash Singh | Last Updated : Mar 18, 2023, 04:04 PM IST
  • जानिए क्या बोले राघव चड्ढा
  • बीजेपी पर लगाया ये आरोप
विधायकों को धमकाकर दिल्ली सरकार गिराना चाहती है भाजपा, आप ने लगाया आरोप

नई दिल्लीः दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अविश्‍वास प्रस्‍ताव की आड़ में विधायकों को धमकियां देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. दिल्ली विधानसभा में भाजपा के आठ विधायक हैं. 

राघव चड्ढा ने लगाया आरोप
‘आप’ के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी के विधायकों को दो विकल्प दे रही है-या तो उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए या सीबीआई-ईडी उन्हें जेल में डाल देगी. भाजपा दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 100 बार दर्शन करने पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर 

भाजपा के हैं 8 विधायक
चड्ढा ने कहा, “विधानसभा में ‘आप’ के पास 62 विधायकों के साथ प्रचंड बहुमत है.भाजपा के पास आठ विधायक हैं, लेकिन पार्टी अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में विधायकों को खरीदकर सरकार को गिराना चाहती है, ठीक वैसे ही जैसे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सरकारें गिरीं.” उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा हमारे विधायकों को दो विकल्प दे रही है कि या तो भाजपा में शामिल हों या फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें जेल में डाल देगा.

ये भी पढ़ेंः आशिकों के लिये आया Heartbreak Insurance Fund, प्यार में धोखा खाए लोगों को मिलेंगे 25 हजार रुपये

बता दें कि आप के दो मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया इस वक्त पुलिस की हिरासत में हैं. दोनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इसको लेकर बीजेपी और आप दोनों आमने-सामने हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़