इंदौर में ब्लैक फंगस की जकड़ में 120 से ज्यादा लोग, बाजार से इसका भी इंजेक्शन गायब

राज्य के जल संसाधन मंत्री और इंदौर जिले में कोविड-19 की रोकथाम के प्रभारी तुलसीराम सिलावट ने कहा, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया है कि जिले में ब्लैक फंगस पैर पसार रहा है और अलग-अलग स्थानीय अस्पतालों में इस बीमारी के 122 मरीज भर्ती हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2021, 07:33 PM IST
  • अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं 122 मरीज
  • एम्फोटेरिसिन-बी के इंजेक्शन मार्केट में नहीं
इंदौर में ब्लैक फंगस की जकड़ में 120 से ज्यादा लोग, बाजार से इसका भी इंजेक्शन गायब

इंदौरः मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के अलग-अलग अस्पतालों में फिलहाल .ब्लैक फंगस. (म्यूकर माइकोसिस) के 120 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. लेकिन इनके इलाज में आवश्यक एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शनों के कथित रूप से बाजार में उपलब्ध नहीं होने के चलते तीमारदारों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन बाजार से गायब
ऐसे ही एक तीमारदार तौसीफ शेख ने सोमवार को मीडिया से बताया, मेरे मामा सादिक शेख ब्लैक फंगस संक्रमण के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. मैं उनके लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की तलाश में दवा बाजार में पिछले दो दिन से भटक रहा हूं. लेकिन मुझे यह इंजेक्शन कहीं नहीं मिल पा रहा है.


शेख ने बताया, ब्लैक फंगस संक्रमण के कारण मेरे मामा अपनी एक आंख पहले ही खो चुके हैं. हमें उनकी जान बचाने के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की सख्त जरूरत है.

राज्य के जल संसाधन मंत्री ने जताई चिंता
इस बीच, राज्य के जल संसाधन मंत्री और इंदौर जिले में कोविड-19 की रोकथाम के प्रभारी तुलसीराम सिलावट ने कहा, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया है कि जिले में ब्लैक फंगस पैर पसार रहा है और अलग-अलग स्थानीय अस्पतालों में इस बीमारी के 122 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शनों का इंतजाम करने के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढ़िएः Corona Update: दस राज्यों में भारत के 75 फीसदी से ज्यादा इलाजरत मरीज

भोपाल से मंगाए 50 इंजेक्शन
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन संजय दीक्षित ने बताया, हमने एम्फोटेरिसिन-बी के 500 इंजेक्शन भोपाल से मंगाए हैं. इन्हें हमारे महाविद्यालय से सम्बद्ध सरकारी अस्पतालों में भर्ती 59 मरीजों को लगाना शुरू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि म्यूकरमाइकोसिस को ब्लैक फंगस. के नाम से भी जाना जाता है. कोरोना वायरस संक्रमण से उबर रहे और स्वस्थ हो चुके मरीजों में यह बीमारी मिल रही है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 1,39,185 मरीज मिले हैं. इनमें से1,269 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़िएः बैंक ग्राहकों की बढ़ सकती है परेशानी, कुछ समय के लिए बंद रहेगी ये जरूरी सुविधा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़