Budget 2022: बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए शुरू होंगे 200 ई-विद्या चैनल

Budget 2022: Education Budget के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में डिजिटल शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए 200 ई-विद्या चैनल शुरू किए जाएंगे. 'वन क्लास-वन टीवी चैनल' प्रोग्राम के तहत इन चैनलों की शुरुआत की जाएगी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 1, 2022, 12:24 PM IST
  • बच्चों के लिए खुलेंगे 200 नए ई-चैनल
  • क्षेत्रीय भाषाओं में भी दी जाएगी शिक्षा
Budget 2022: बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए शुरू होंगे 200 ई-विद्या चैनल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10वां बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार संसद में बजट पेश कर रही है. 

यूनियन बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने देश में छात्रों की बड़ी सौगात दी है. देश में कक्षा 1 से 12वीं  के बच्चों की शिक्षा को और आसान बनाने के लिए पीएम ई विद्या के 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' प्रोग्राम के तहत लगभग 200 नए चैनल खोले जाएंगे. इन चैनलों को माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जाएगा. 

बच्चों के लिए खुलेंगे 200 नए ई-चैनल

दुनियाभर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण छात्रों की शिक्षा ऑनलाइन एजुकेशन की तरफ विस्थापित हुई है. लंबे समय से स्कूलों के बच्चे घरों पर ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. 

बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिहाज से वित्त मंत्री ने 200 नए ई-चैनल शुरू किए जाएंगे. इन चैनलों के माध्यम से क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई को भी मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा.   

देश में पीएम मोदी ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'वन क्लास-वन टीवी चैनल' प्रोग्राम की शुरुआत की थी. नए बजट में की गई घोषणा के अनुसार अब इस प्रोग्राम से 200 नए चैनल जोड़े जाएंगे. 

क्षेत्रीय भाषाओं में भी दी जाएगी शिक्षा

बजट 2022 के तहत हुई घोषणा के अनुसार, जो नए 200 चैनल 'वन क्लास-वन टीवी चैनल' प्रोग्राम से जोड़े जाएंगे. इस चैनलों में से कई पर क्षत्रीय भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी. 

सरकार की इस पहल से देश में कई राज्यों के कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चे क्षेत्रीय भाषा में सप्लीमेंट्री शिक्षा हासिल कर सकेंगे. 

यह भी पढ़िए: Budget 2022: Rail Budget के तहत देश को मिली 400 नई ट्रेनों की सौगात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़