रेमडेसिविर की हो रही ब्लैक मार्केटिंग, जानिए किस कंपनी की रेमडेसिविर है सबसे सस्ती

कोरोना के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिविर दवा की बाजार में कमी होने के कारण इसकी ब्लैक मार्केटिंग बढ़ गई है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस दवा के दाम घटाएं हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 19, 2021, 11:35 AM IST
  • सरकार ने दवा कंपनियों से की दाम करने की अपील
  • जानिए क्या हैं रेमडेसिविर दवा के नए दाम
रेमडेसिविर की हो रही ब्लैक मार्केटिंग, जानिए किस कंपनी की रेमडेसिविर है सबसे सस्ती

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के गंभीर इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर की देश में भारी कमी देखी जा रही है.

भारत में इस दवा को सात कंपनियां बना रही हैं. अभी तक देश में यह दवा  2,800 से 5,400 रुपये प्रति इंजेक्शन के मूल्य पर बिक रही थी. सरकार एक हस्तक्षेप के बाद अब इस दवा की कीमत 899 से 3490 रुपये प्रति इंजेक्शन के बीच कर दी गई है.

  

राष्ट्रीय औषध मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शनी वार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि सरकार ने देश में रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाली सभी दवा कंपनियों से अनुरोध किया है कि वे रेमडेसिविर के दाम कम कर दें, ताकि लोगों को यह आसानी से उपलब्ध हो सकें. 

दवा कंपनियों ने सरकार के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए स्वेच्छा से ही रेमडेसिविर के दाम कर दिए हैं. 

यह भी पढ़िए: EPFO: पैसों की है जरूरत, तो PF खाते से ऐसे निकाल सकते हैं पैसे

जानिए कहां मिल रही सबसे सस्ती रेमडेसिविर 

कंपनी रेमडेसिविर का ब्रांडनेम पुराने दाम  नया दाम
कैडिला हेल्थकेयर रेमडेक 2800 899
बायोकान बायोलाजिक्स इंडिया रेमविन 3950 2450
डॉ. रेड्डी लैब रेडेक्स 5400 2700
सिप्ला सिपरेमी 4000 3000
माइलन फार्मास्युटिकल डेसरेम 4800 3400
जुबिलेंट जेनेरिक्स जुबी-आर 4700 3400
हेटेरो हेल्थकेयर कोविफार 5400 3490

इन आंकड़ों के अनुसार, अब कैडिला हेल्थकेयर द्वारा बनाई जा रही रेमडेसिविर इंजेक्शन रेमडेक की कीमत सबसे कम 899 रुपये होगी. 

इसके अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी डॉ रेड्डी ने भी दवा का दाम 5,400 से घटाकर 2,700 रुपये करने का ऐलान किया है. 

यह भी पढ़िए: कोरोना का आयुर्वेदिक उपाय: संक्रमण से बचने के लिए ऐसे बढ़ाएं इम्यूनिटी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़