CAA और NRC का मुद्दा फिर से उभर सकता है देश में

एक तरफ जहां मोदी सरकार नागरिकता कानून के नियम तैयार कर रही है वहीं  CAA और NRC के मुद्दे एक बार फिर से देश में सनसनी पैदा कर सकते हैं.. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2020, 04:27 PM IST
  • CAA से संबन्धित नियम तैयार नहीं हैं अभी तक
  • जनवरी तक लागू हो सकता है क़ानून
  • 2021 में बंगाल और असम में हैं चुनाव
CAA और NRC का मुद्दा फिर से उभर सकता है देश में

नई दिल्ली. गृहमंत्रालय (Home ministry) ने एक आरटीआई के जवाब में ये जानकारी दी है कि नागरिकता कानून (CAA) के नियम केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये जा रहे हैं.  नागरिकता संशोधन विधेयक को पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने दोनों सदनों में पास करा के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ क़ानून के रूप में इसे अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी थी. 

नियम तैयार नहीं हैं अभी तक 

नागरिकता क़ानून से जुडी जटिलताओं को ध्यान में रख कर इसके नियम तैयार किये जाने हैं. इसके कारण ही अभी तक नियम तैयार करने की प्रक्रिया पूरी न हो स्की है और नागरिकता कानून अप्रभावी बना हुआ है. किन्तु अब इस पर लग कर काम किया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है जनवरी तक इसके पूर्ण होने पर इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी और देशभर में नागरिकता कानून लागू हो जाएगा.

जनवरी तक लागू हो सकता है क़ानून 

बीजेपी से मिले संकेत बताते हैं कि जनवरी 2021 तक CAA देश में लागू हो सकता है. हाल ही में पश्चिम बंगाल में वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि अगले साल जनवरी तक नागरिकता अधिनियम देश में लागू होने की संभावना है. बीजेपी और केंद्र सरकार बड़ी संख्या में शरणार्थी आबादी को पश्चिम बंगाल में नागरिकता देना चाहती है. ऐसे में अचानक उनकी ये घोषणा बहुत महत्वपूर्ण दिखाई देती है जिसमें कहा गया है कि जनवरी 2021 से सीएए के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करके का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा.

2021 में बंगाल और असम में हैं चुनाव 

विशेषज्ञों का मानना है कि अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Asam) के विधानसभा चुनावों में शरणार्थियों को नागरिकता एक अहम मुद्दा बन सकता है. ये दोनों राज्य बांग्लादेश की सीमा पर स्थित हैं. इसलिए बांग्लादेश से आये हुए गैर मुस्लिम शरणार्थी इस क़ानून के मुताबिक भारत की नागरिकता के अधिकारी हैं. इसलिए माना जा रहा है कि इन चुनावों से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम को पूरी तरह लागू करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें. 'कांग्रेस भटक गई है मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद' - लिखा प्रणव मुखर्जी ने अपनी किताब में

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़