नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी ने एक पुस्तक लिखी है जिसमें उनके द्वारा कही गई एक बात जहां आज की कांग्रेस की दुर्दशा को जाहिर करती है, वहीं ये भी बताती है कि कांग्रेस पार्टी की भटकन की जिम्मेदार आज पार्टी का नेतृत्व है. राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपनी किताब में लिखा है कि - मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद कांग्रेस पार्टी राजनीतिक दिशा से भटक गई.
‘’पार्टी राजनीतिक दिशा से भटक गई है’’
पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी में एक नये विवाद को जन्म दे दिया है. अपनी पुस्तक में राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने एक संस्मरण में लिखा है कि उनके राष्ट्रपति पद पर चुने जाने के बाद कांग्रेस अपनी राजनीतिक दिशा से भटक गयी और कुछ पार्टी सदस्यों का यह मानना था कि यदि वर्ष 2004 में वह प्रधानमंत्री बनते तो 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जोरदार शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ता.
'दि प्रेसीडेन्शियल इयर्स' नाम है पुस्तक का
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के इस संस्मरण से पुस्तक अपने प्रकाशन के पूर्व ही विवादों का केन्द्र बन गई है. अपने निधन के पूर्व लिखी गई अपनी पुस्तक 'दि प्रेसीडेन्शियल इयर्स' में प्रणव मुखर्जी ने अपने महत्वपूर्ण संस्मरणों का संकलन किया है. यह पुस्तक रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की जार रही है जो कि जनवरी, 2021 से पाठकों के लिए बाजार में उपलब्ध हो जायेगी.
'यादों की चौथी किश्त'
इस किताब में अपनी यादों की चौथी किश्त को जगह दी है प्रणव दा ने. उन्होंने 'दी प्रेसिडेंशियल इयर्स' में पश्चिम बंगाल से राष्ट्रपति भवन तक की अपनी अविस्मरणीय यात्रा के स्मरणों को अपनी किताब में प्रस्तुत किया है. रूपा पब्लिकेशन हॉउस के मैनेजिंग डायरेक्टर कपीश मेहरा का कहना है कि यदि प्रणव दा आज जीवित होते तो अपनी लिखी किताब को पढ़ने के लिए पाठकों में पैदा हुए जोश को देख कर रोमांचित हो जाते.
ये भी पढ़ें. किसान आंदोलन में हिंसा की आशंका, सरकार ने की उच्च स्तरीय बैठक
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234