Punjab New CM: चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2021, 07:01 PM IST
  • चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री घोषित हुए
  • चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे
Punjab New CM: चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री

नई दिल्ली: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री (New CM Of Punjab) चुन लिए गए हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से उनके नाम का ऐलान हो गया है. 

चौंकाते हुए कांग्रेस आलाकमान ने सुखजिंदर सिंह के नाम को पीछे कर दिया और चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी है.

पंजाब में अमरिंदर सिंह की जगह लेंगे चरणजीत

कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया.

दलित सिख समुदाय से आते हैं चरणजीत

चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

ये भी पढ़ें- Punjab New CM: सुखजिंदर रंधावा का नाम लगभग तय, आलाकमान की मुहर का इंतजार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़