मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Covid in Maharashtra) के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thakrey) ने राज्य के लोगों को संबोधित किया. महाराष्ट्र में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.
उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर आप मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करेंगे तो कोरोना तेजी से फैलेगा. अन्यथा मजबूरी में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.
महाराष्ट्र में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक
महाराष्ट्र में सभी सरकारी, धार्मिक और राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रमों सहित सभी सार्वजनिक कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को इसकी घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार की सभी बैठकें ऑनलाइन होंगी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग काम का समय, वर्क फ्रॉम होम, सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग हमारे नए कोरोना के खिलाफ अभियान का हिस्सा होंगे.
Maharashtra has reported around 7,000 COVID cases today: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray pic.twitter.com/vHVhatN1nI
— ANI (@ANI) February 21, 2021
कोरोना पर अगले 8 दिन बेहद महत्वपूर्ण
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अगले 8 दिन बेहद जरूरी हैं. कोविड-19 महाराष्ट्र में दोबारा अपना सिर उठा रहा है, आठ से 15 दिन में पता चलेगा कि क्या यह दूसरी लहर है.
ये भी पढ़ें- शादी में थूक से रोटी बना रहा था नौशाद, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मार्च में पूरा हो जाएगा कोरोना को एक साल- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर से परेशानी बढ़ा दी है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रदेश के लोगों को संबोधित किया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस इस साल मार्च में COVID-19 को एक साल पूरा हो जाएगा. इस वक्त के दौरान आप मुझे परिवार का सदस्य मानते थे. मैं इससे बहुत खुश हूं. उस वक्त कोई दवाई नहीं थी फिर भी आप ने मेरा साथ दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.