Corona in UP: राज्य में ऑक्सीजन की कमी पर CM योगी ने कही बड़ी बात

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर इस जीवन रक्षक गैस के संबंध में ऑडिट करेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 25, 2021, 08:56 AM IST
  • UP में ऑक्सीजन की कमी पर मुख्यमंत्री योगी का बड़ा बयान
  • पिछली बार से 30 गुना तेज है संक्रमण दर
Corona in UP: राज्य में ऑक्सीजन की कमी पर CM योगी ने कही बड़ी बात

लखनऊ: देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों से चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन गया है. कई राज्यों में कोरोना की नई लहर इस तरह बेकाबू हो गई है कि अस्पतालों में न तो मरीजों के लिए बेड हैं और न ही ऑक्सीजन. उत्तरप्रदेश में भी हालात ऑउट ऑफ कंट्रोल होते जा रहे हैं.

UP में ऑक्सीजन की कमी पर मुख्यमंत्री योगी का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी की है, जिससे सख्ती से निपटा जाएगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर इस जीवन रक्षक गैस के संबंध में ऑडिट करेगी. CM ने कहा कि प्रत्येक संक्रमित रोगी को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है, इस बारे में जागरूकता बढ़ाने में मीडिया सहयोग करे.

स्थिति पर पैनी नजर

कोरोना के खिलाफ खुद जंग लड़ रहे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के साथ मिलकर ऑक्सीजन का एक ऑडिट करने जा रहे हैं ताकि इसकी उचित निगरानी हो सके.

ये भी पढ़ें- Corona In Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना से मौत ने तोड़ा रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि हर संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती, इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा है.

पिछली बार से 30 गुना तेज है संक्रमण दर

उत्तर प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसकी बड़ी आबादी और जनसांख्यिकीय विविधता को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. पिछली बार की तुलना में यूपी में कोरोना संक्रमण की लहर 30 गुना ज्यादा है. इसके बावजूद सरकार की तैयारी पहले से बेहतर है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़