Corona In Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना से मौत ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 25, 2021, 07:33 AM IST
  • राजधानी में कोरोना से रिकॉर्ड मौत
  • ऑक्सीजन की भारी कमी
Corona In Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना से मौत ने तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. लगातार भयावह हो रही स्थिति के बीच लोगों  के भीतर डर और निराशा का माहौल बनता जा रहा है. पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई पड़ी है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर जो आंकड़े दिये हैं उससे लोगों में डर और बढ़ गया है. 

राजधानी में कोरोना से रिकॉर्ड मौत

शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. 

देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गई है और कुल 13,898 लोगों की मौत हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन ने बताया, कप्तान बनने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में किया कौन सा बदलाव

ऑक्सीजन की भारी कमी 

उन्होंने बताया कि दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी 93,080 उपचाराधीन मामले हैं. 

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 22,695 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 74,702 नमूनों की जांच की गई और 35,455 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया. 

देश भर में कोरोना का रौद्र रूप

देश में कोरोना वायरस के नये मामले लगातार 3 लाख के आंकड़े को  पार कर रहे हैं. सबसे बड़े राज्य यूपी में शनिवार को कोरोना के 38,055 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे में 223 लोगों की मौत हुई.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़