नई दिल्लीः कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने उसे टैक्स रिटर्न में कथित विसंगतियों के लिए 1823.08 करोड़ रुपये के भुगतान का नया नोटिस जारी किया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव से पहले 'कर आतंकवाद' (टैक्स टेररिज्म) के जरिये विपक्ष पर हमला किया जा रहा है.
अजय माकन ने बीजेपी को भी कटघरे में खड़े किया
पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया जिन मापदंडों के आधार पर कांग्रेस को जुर्माने के नोटिस दिए गए हैं उन्हीं के आधार पर भारतीय जनता पार्टी से 4600 करोड़ रुपये से अधिक के भुगतान की मांग करनी चाहिए.
Income Tax के जिन नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है, उन्हीं नियमों को लेकर BJP को छूट दी जा रही है।
कांग्रेस का 14 लाख रुपए का वायलेशन बताकर 'BJP के Income Tax विभाग' ने कांग्रेस के 135 करोड़ रुपए ले लिए।
लेकिन..
BJP को 42 करोड़ रुपए का चंदा देने वालों का न… pic.twitter.com/8LKRt4ZWcb
— Congress (@INCIndia) March 29, 2024
आर्थिक रूप से अक्षम किया जा रहाः माकन
माकन ने संवादादाताओं से कहा, 'कल हमें आयकर विभाग से 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नया नोटिस मिला. पहले ही आयकर विभाग ने हमारे बैंक खाते से जबरन 135 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं.' उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु किया जा रहा है.
धन की कमी का सामना कर रही है कांग्रेस
माकन ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले समान अवसर की स्थिति को खत्म करने के लिए यह सब किया जा रहा है. आयकर अधिकारियों की ओर से 210 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने और उसके बैंक खातों को 'फ्रीज' करने के कारण कांग्रेस पहले से ही धन की कमी का सामना कर रही है. पार्टी को मामले में उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली है और वह जल्द ही उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी.
पार्टी ने भाजपा पर 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उसे आर्थिक रूप से पंगु बनाने और उसके खिलाफ कर अधिकारियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़िएः Bihar में सीट-बंटवारे पर लगी मुहर, RJD को 26 सीटें, जानें- कांग्रेस को कितनी सीट मिलीं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.