Corona in India: देश में कोरोना से बीते 24 घंटों में 3,741 मरीजों की मौत, नए मामलों में आई गिरावट

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.4 लाख नए मामले आए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 23, 2021, 10:49 AM IST
  • देश में घट रहे कोरोना के नए मामले
  • देश में नहीं थम रहा कोरोना से मौतों का सिलसिला
Corona in India: देश में कोरोना से बीते 24 घंटों में 3,741 मरीजों की मौत, नए मामलों में आई गिरावट

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.4 लाख नए मामले आए हैं. इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से नीचे रहे.

देश में कोरोना के 2.40 लाख नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई है.

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 3,741 और लोगों के संक्रमण से जान गंवाने के बाद इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गई है.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 28,05,399 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.57 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 88.30 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,34,25,467 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है.

यह भी पढ़िए: भगवान विष्णु का वह मंदिर जहां स्त्री रूप में होती है उनकी पूजा, कहते हैं मोहिनी माता

देश में अब तक 32 करोड़ नमूनों की हुई जांच

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के आंकड़े के पार चले गए थे.

वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और इस साल चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 मई तक कुल 32,86,07,937 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 21,23,782 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.

यह भी पढ़िए: इस कीवी खिलाड़ी की दीवानी हो गई थी ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, पूछा था- बनोगे मेरे बच्चों के पापा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़