भारत में मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, कोरोना से मौत के मामलों में भी आई गिरावट

देश में गुरूवार को कोरोना के नए मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई. देश में कई दिनों के बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 हजार के नीचे गया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2021, 11:47 AM IST
  • बीते 24 घंटों में दो लाख से अधिक लोगों को किया गया डिस्चार्ज
  • कोरोना से मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर
भारत में मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, कोरोना से मौत के मामलों में भी आई गिरावट

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में गुरुवार को फिर से 24 घंटे में 1,34,154 नए संक्रमणों के साथ कोविड की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई . इस दौरान 2,887 और लोगों ने दम तोड़ दिया.

बीते 24 घंटों में दो लाख से अधिक लोगों को किया गया डिस्चार्ज

1 जून को, भारत ने 8 अप्रैल के बाद से सबसे कम 1,27,510 मामले दर्ज किए थे. 8 अप्रैल को, भारत में 1,31,968 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 7 अप्रैल को देश में 1,26,789 नए मामले सामने आए थे.

अधिकांश मेट्रो शहर अभी भी दूसरी लहर से लड़ रहे हैं, हालांकि मुंबई और दिल्ली ने कोविड के बढ़ते मामलों पर काबू पा लिया है.

भारत में कोविड19 मामलों की कुल संख्या अब 2,84,41,986 है, जिसमें 17,13,413 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,37,989 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,11,499 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद अब तक कुल 2,63,90,584 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

यह भी पढ़िए: कौन है लेडी सिंघम जिसे मिली है मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने की जिम्मेदारी

कोरोना से मौत के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 22,10,43,693 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 24,26,265 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड 19 के लिए 2 जून तक 35,37,82,648 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 21,59,873 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

पिछले तीन हफ्तों में, भारत में 80,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई थी. इस प्रकार अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया.

यह भी पढ़िए: Operation Blue Star: जानिए भिंडरावाले के उदय से अंत तक की पूरी कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़