नई दिल्ली: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 16.81 करोड़ हो गए हैं, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 34.9 लाख हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारीसाझा की.
अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें
गुरुवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर क्रमश: 168,181,146 और 3,494,001 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,190,016 और 591,947 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.
संक्रमण के मामले में भारत 27,157,795 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़िए: पाक प्रधानमंत्री जैसे ही भारत में उतरे नेहरू ने पत्रकारों को मारने के लिए दौड़ा लिया, जानिए पूरा किस्सा
इन देशों में सामने आए कोरोना के 30 लाख से ज्यादा मामले
30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (16,274,695), फ्रांस (5,683,143), तुर्की (5,212,123), रूस (4,968,421), यूके (4,486,168), इटली (4,201,827), जर्मनी (3,667,041), स्पेन (3,657,886), अर्जेंटीना (3,622,135) और कोलंबिया (3,294,101) हैं.
मौतों के मामले में ब्राजील 454,429 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है.
भारत (311,388), मैक्सिको (221,963), यूके (128,010), इटली (125,622), रूस (117,595) और फ्रांस (109,185) में 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है.
यह भी पढ़िए: सागर पहलवान हत्याकांड में 8 लोगों के बयान दर्ज, सुशील की भूमिका के बारे में हुई पूछताछ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.