दिल्ली में कोरोना का प्रकोप, पिछले 24 घण्टे में तोड़े सभी रिकॉर्ड

देश की राजधानी में कोरोना वायरस का कहर लगातार पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा है और नए स्थापित कर रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और इससे हो रही मौतों की संख्या रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 24, 2020, 11:09 AM IST
    • दिल्ली में 66 हजार के पार हुई संक्रमित
    • दिल्ली के कोरोना संकट में केंद्र की मदद जारी
    • बीमारी के कारण अब तक 23 सौ से अधिक लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना का प्रकोप, पिछले 24 घण्टे में तोड़े सभी रिकॉर्ड

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर चरम पर है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर लोग कई सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि जो दावे वे कुछ दिन पहले तक कर रहे थे वे सभी दावे अब झूठ साबित हो रहे हैं. दिल्ली में संक्रमण ने पिछले 24 घंटे में सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और अब तक सबसे अधिक नये मरीज सामने आए.

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 66 हजार को पार कर गयी. अस्पतालों से लगातार आ रही शिकायतों के कारण पहले ही केजरीवाल सरकार के प्रबंधन की पोल खुल चुकी है हालांकि मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी भी पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई रिकॉर्ड मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण वीभत्स स्थिति बन गयी है जो समूचे देश को चिंता में डाल रही है. देश की तरह दिल्ली भी संक्रमण के नए नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है जो वर्तमान दृष्टिकोण में बहुत भयावह है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में मरीजों की मौत हुई है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 68 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कुल मरने वालों की संख्या 2 हजार 301 हो गयी है.

ये भी पढ़ें- चीन को लेकर बार-बार राहुल गांधी की हरकत कुछ बड़ा इशारा कर रही है, जानिए यहां

दिल्ली में 66 हजार के पार हुई संक्रमित

आपको बता दें कि दिल्ली में मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. दिल्ली सरकार का कहना है कि हमने टेस्टिंग की रफ्तार तेज की है इसीलिए अब संक्रमण के नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नए मामले सामने आये, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 66,000 के आंकड़े को पार कर गई जबकि बीमारी के कारण अब तक 23 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली के कोरोना संकट में केंद्र की मदद जारी

दिल्ली पर आए भीषण कोरोना संकट के जटिल समय में केंद्र की मोदी सरकार ऐतिहासिक मदद कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में अगले सप्ताह तक कोविड-19 रोगियों के लिये 20 हजार बिस्तर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिये 26 जून तक 20 हजार बिस्तर तैयार हो जाएंगे और 10 हजार बिस्तरों वाले केंद्र में कामकाज शुरू हो जाएगा.

गौरतलब है सीएम केजरीवाल ने अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए दस हजार बिस्तर वाले केंद्र का निरीक्षण करने और आईटीबीपी तथा सेना के चिकित्सकों और नर्सों को केंद्र में तैनात करने का आग्रह किया था, जिसके बाद अमित शाह ने केजरीवाल की सियासत का विरोध किया.

ट्रेंडिंग न्यूज़