गंभीर होती जा रही है सपा सांसद आजम खान की तबीयत, किडनी में भी आई दिक्कत

Corona संक्रमित आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर आया है.  उनका संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2021, 06:37 PM IST
  • मेदांता हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि सपा नेता की तबीयत गम्भीर है
  • आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है
गंभीर होती जा रही है सपा सांसद आजम खान की तबीयत, किडनी में भी आई दिक्कत

लखनऊः Corona से संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हुए सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) की तबीयत बिगड़ती जा रही है. वह उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती हैं. सामने आया है कि सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) की तबीयत फिर बिगड़ गई है. हालांकि बीते दिनों उनकी तबीयत में कुछ सुधार आया था और उनकी हालत स्थिर बताई गई थी. 

नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में सपा नेता
जानकारी के मुताबिक, Corona संक्रमित आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर आया है.  उनका संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है. इसकी वजह से उनका ऑक्सीजन सपोर्ट 2 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है.

उनको ICU में क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबियत अभी क्रिटिकल है, लेकिन नियंत्रण में है.

मेदांता हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि सपा नेता की तबीयत गम्भीर है, लेकिन नियंत्रण में है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. उन्हें फेफड़े में फाइब्रोसिस की वजह से ऑक्सीजन की कमी हुई. जिसके बाद उनका ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ाकर पांच लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है

यह भी पढ़िएः आधी आबादी के पास 3 हफ्ते से कम का राशन? एक साल तक हालात सुधरने के आसार नहींः सर्वे

9 मई को एडमिट हुए थे आज़म खान
सीतापुर जेल में बंद रामपुर सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने 9 मई को दोनों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था.

हालत नाजुक होने की वजह से से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. हालांकि, बाद में उनकी सेहत में सुधार हो रहा था,

लेकिन फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से एक बार फिर उनकी हालत गंभीर हो गई है. वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. उनकी स्थिति संतोषजनक बताई गई है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़