भारत में डरा रहा है कोरोना: 24 घंटे में 14 हजार 933 केस, कुल मामले 4 लाख 40 हजार के पार

भारत में कोरोना के कहर से जुड़ी ताजा जानकारी आपको दे देते हैं. पिछले 24 घंटे में 14 हजार 933 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 312 लोगों की मौत भी हुई है. देश में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 40 हजार 215 हो गए हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 25, 2020, 10:08 AM IST
    • हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस के डरावने आंकड़े
    • देश में कुल मामले 4 लाख 40 हजार 215 केस
    • 24 घंटे में 14 हजार 933 नए मामले आए सामने
भारत में डरा रहा है कोरोना: 24 घंटे में 14 हजार 933 केस, कुल मामले 4 लाख 40 हजार के पार

नई दिल्ली: देश और दुनिया को अपने कहर से डराने वाले खतरनाक कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पर दिन और भयानक रूप धारण करता जा रहा है. तेजी से पांव पसारते इस अदृश्य दुश्मन ने पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बना दिया है. वहीं भारत में कोरोना का तांडव किस स्तर पर है, इसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं. क्योंकि आंकड़े बेहद डरावने हैं.

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14 हज़ार 933 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए वो वाकई डराने वाले थे. कोरोना वायरस का तांडव भारत में लगातार कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में 14 हजार 933 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 312 लोगों की मौत भी हुई है. देश में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 40 हजार 215 हो गए हैं.

कोरोना वायरस पर नवीनतम जानकारी

आपको कोरोना वायरस पर नवीनतम जानकारी से जरूर रूबरू होना चाहिए. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,014 पहुंच गई है. वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. अबतक कोविड-19 के कुल केस 4,40,215 सामने आ चुके हैं.

वहीं कोरोना वायरस से ठीक हुए और अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले लोगों की संख्या दो लाख 48 हजार के पार पहुंच चुकी है. कोरोना के कहर के बीच ये एक राहत भरी जानकारी है कि भारत में प्रति लाख आबादी पर दुनिया में सबसे कम मामले हैं. स्वस्थ हो चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या  2 लाख 48 हजार 190 पर पहुंच गई है. यानी इतने सारे लोग कोरोना को हराकर घर वापस लौट आए हैं. वहीं कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 14,011 पहुंच गई है.

कोरोना के कहर के बीच राहत भरी जानकारी

कोरोना वायरस के कहर के बीच भारत के लिए एक राहत भरी जानकारी भी है. कोरोना संक्रमण पर अच्छी खबर ये है कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 56 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का प्रतिशत 56.38 पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: भारत ने "चमगादड़ चीन" को जमकर खरी-खोटी सुनाई और हद में रहने की सलाह दी

इसे भी पढ़ें: चीन का एक और दुष्प्रचार VIDEO: क्योंकि हिंदुस्तान का दम देख ड्रैगन सहमा हुआ है!

ट्रेंडिंग न्यूज़