कोरोना संक्रमण: पांच लाख के पार हुए संक्रमित, 24 घण्टे में टूटे कई रिकॉर्ड

देश में कोरोना संक्रमण से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या पांच लाख को पार कर गयी है. पिछले 24 घण्टे में वायरस ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 27, 2020, 10:38 AM IST
    • पांच लाख के पार हुए संक्रमित
    • कोरोना संक्रमण की वजह से 15 हजार 685 लोगों की मौत
    • महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली
कोरोना संक्रमण: पांच लाख के पार हुए संक्रमित, 24 घण्टे में टूटे कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली: चीनी वायरस कोविड 19 पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. भारत में भी संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ने कई नए रिकॉर्ड बनाये और कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त किये. पिछले 24 घण्टे में 18 हजार 552 नये मरीज सामने आए हैं जो एक दिन में संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या है.

पांच लाख के पार हुए संक्रमित

देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 5 लाख 8 हजार 953 पर पहुंच गई है. पिछले 1 हफ्ते से प्रतिदिन 15 हजार से अधिक नये कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने देश में सभी एक्सप्रेस, यात्री और सुपरफास्ट ट्रेनें 12 अगस्त तक बन्द कर दी हैं और अनेक राज्य फिर से लॉक डाउन करने को विवश हैं.

15 हजार से अधिक लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 15 हजार 685 लोगों की मौत हो चुकी है. संतोष की बात ये है कि 2 लाख 95 हजार 881 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में इस समय 1 लाख 97 हजार 387 सक्रिय मरीज हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. देश के कई जिलों में नए नए संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे अनेक लोग सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं किंतु वे वायरस से संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, जानिए कब तक बढ़ाया लॉकडाउन

इन राज्यों में सबसे अधिक खतरा

महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. महाराष्ट्र में एक दिन में 5000 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई. तमिलनाडु में संक्रमण के 3645 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3460 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में भी कोरोना के भयावह रूप को देखते हुए लोगों में भय बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली ने संक्रमण के मामले में मुंबई को पीछे छोड़ दिया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़