नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना *(Corona Virus) की नई स्ट्रेन खतरनाक रूप रख रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में अचानक से नये मरीजों की संख्या तेज हो गई है. केंद्र सरकार भी कोरोना की नई लहर पर सतर्क है.
बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नये मामले आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है.
10 राज्यों में अपनी टीम भेजेगी केंद्र सरकार
गौरतलब है कि कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है. जिन 10 राज्यों में Covid-19 के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है वहां केंद्र सरकार अपनी टीमें भेजेगी और हालात की समीक्षा करेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम-बंगाल और जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार अपनी टीमें भेजेंगी. यह टीमें उन कारणों का पता लगाएंगी जिसकी वजह से कोरोना के मामलों एक बार से बढ़ते हुए दिखाई दे रही है.
महाराष्ट्र में स्थिति फिर हुई गंभीर
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में पूरे महाराष्ट्र में 8,807 मामले सामने आए हैं. चिंताजनक बात ये है कि राज्य और मुंबई में बीते दो दिनों से नए मामलों की संख्या में कमी आई थी. मंगलवार को मुंबई में 643 तो पूरे राज्य में 6218 मामले सामने आए थे लेकिन अचानक इसमें फिर से तेज हो गई है. मुंबई में कोरोना के नए मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में महानगर में 1167 मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र के कई जिलों में सख्ती
उल्लेखनीय है कि अमरावती के एक सप्ताह के लॉकडाउन के अलावा आस-पास के अन्य चार जिलों पर भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. ये जिले हैं अकोला, वाशिम, बुल्ढाना और यवतमाल. इसके अलावा पुणे में भी लोगों के घूमने फिरने पर रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रोक रहेगी. उद्धव सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि अगर राज्य में मामले लगातार बढ़ते रहे, तो 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जा सकता है.
आपको बता दें कि एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की नई लहर पर आशंका जताई है और इसे बेहद खतरनाक बताया है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के प्रति हर्ड इम्युनिटी बनना एक मिथक है क्योंकि इसके लिए 80 फीसदी आबादी में कोरोना वायरस के प्रति एंटीबॉडी बनना चाहिए, जो हर्ड इम्युनिटी के तहत पूरी आबादी की सुरक्षा के लिए जरूरी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.