कोरोना वायरस की क्रिकेट पर मार, रद्द हुई भारत- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज

कोरोना वायरस के कहर के बीच क्रिकेट के फैंस के लिये बुरी खबर है. BCCI ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला रद्द कर दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2020, 06:58 PM IST
    • कोरोना वायरस की क्रिकेट पर मार
    • बारिश की भेंट चढ़ा था पहला वनडे
कोरोना वायरस की क्रिकेट पर मार, रद्द हुई भारत- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज

दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया. ये जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी दो वनडे मैच लखनऊ और कोलकाता में होने तय थे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीसीसीआई ने IPL की तारीखें भी आगे बढ़ी दीं हैं. अब 29 मार्च से IPL नहीं शुरू होगा.

बारिश की भेंट चढ़ा था पहला वनडे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. यह मैच बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द करना पड़ा. दूसरी तरफ कोरोना वायरस के भयावह प्रभाव का नतीजा है कि सीरीज के बाकी बचे दो मैच नहीं कराने का फैसला किया गया है. गुरुवार को धर्मशाला वनडे धुल जाने के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि सीरीज को बाकी दोनों मुकाबले बंद दरवाजे के बीच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे.

खाली मैदान में मैच कराने की थी योजना

 

पहले BCCI ने योजना बनाई थी कि बाकी दोनों मैच खाली मैदान में कराए जाएं लेकिन इससे विदेशियों से बच पाना नामुमकिन था. क्योंकि भारतीय टीम के स्टाफ में कई फिजियोथेरेपिस्ट और फजिकल मेंटर विदेशी हैं. साथ ही सरकार विदेशियों के भारत आने पर रोक लगा चुकी है. ऐसे णें उनके लिये वीजा हासिल करना मुश्किल था.

पीएम मोदी खुद कर रहे बचाव की अपील

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खौफ में न आने और सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने भारतीयों से विदेश यात्राओं से भी बचने की अपील की है. बता दें कि सीरीज का अगला वनडे लखनऊ में होना था जबकि उत्तर प्रदेश सरकार सभी स्कूल बंद करने का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में बीसीसीआई को मैच आयोजित कराने के लिये राज्य सरकार से अनुमति मिलना भी मुश्किल था. 

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते BCCI ने 15 अप्रैल तक IPL किया स्थगित

ट्रेंडिंग न्यूज़